दोस्तों यूपीआई पिन भूल जाना बड़ी बात नहीं है। अक्सर ऐसा होता है। खुद मैं अपना यूपीआई पिन कई बार भूल चुका हूं। लेकिन अच्छी बात ये है कि UPI PIN Reset करना बिल्कुल आसान है। कोई भी इसे कर सकता है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर आप UPI PIN Bhool Gaye हैं तो क्या करें। हम आपको देश के तीन सबसे पापुलर यूपीआई एप्स यानी फोनपे, गूगल पे और पेटीएम में नया UPI PIN सेट करने का तरीका बताएंगे।

UPI PIN सेट करने से पहले | Requirement For UPI PIN Reset
नया यूपीआई पिन सेट करना बिल्कुल आसान है। क्योंकि इसके लिए आपको ना तो एटीएम जाना है और ना ही बैंक। आपको ना तो कस्टमर केयर को फोन करना है ना ही एप्लीकेशन देना है। आप ये काम खुद अपने यूपीआई एप के जरिए तुरंत कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो फिक्र मत करें। ये फटाफट रीसेट हो जाएगा बस आपके पास कुछ जानकारियां होनी चाहिए।
- डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड – पिन रीसेट करने केलिए इसमें लिखी सूचनाओं की जरूरत होती है
- बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर – वो नंबर जिस पर बैंक से SMS आते हैं। इसी नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिसे डालने के बाद ही पिन रीसेट होता है।
एक बात का और ख्याल रखिए कि आपका जो भी यूपीआई पिन होता है वो बैंक अकाउंट से लिंक होता है। मतलब अगर आप किसी एक बैंक अकाउंट के लिए यूपीआई पिन सेट कर देंगे तो वो फिर हर एप में काम करेगा।
लेकिन अगर एक एप में दो ये उससे ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक हैं तो उनके यूपीआई पिन अलग-अलग होंगे। आपको इसी बात का ख्याल रखना है।
How to Link UPI app to your Bank Account
UPI PIN को सेट करने और Reset करने का तरीका एक ही
दोस्तों यहां पर आकर मैं आपको बता देता हूं कि भूल जाने पर यूपीआई पिन सेट करने का तरीका बिल्कुल वही जो नया पिन सेट करते समय होता है। इस तरह से आप जब भी अपना UPI PIN भूल जाइए तो फिर नया पिन सेट कर लीजिए।
वैसे सभी apps में यूपीआई पिन सेट करने का तरीका करीब-करीब एक जैसा है। मतलब आपको सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड डिटेल बताना होगा उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी । उस ओटीपी को भरने के साथ-साथ अपनी नया यूपीआई पिन डालकर कन्फर्म कर दीजिए। बस हो गया।

जब आप नया पिन सेट करते हैं तो आपको अपने डेबिट कार्ड नंबर के आखिर 6 अंक बताने होते हैं। हर डेबिट कार्ड नंबर में 16 अंक होते हैं। इसके अलावा आपको बताना होता है कि आपके डेबिट कार्ड कब तक मान्य है। इसे वैलेडिटी डेट या एक्सपायरी डेट भी कहते हैं। डेबिट कार्ड में वैलिड थ्रू के सामने जो अंक लिखे होते हैं वही एक्सपायरी डेट होता है। इसमें सिर्फ महीने और साल के अंक होते हैं। पहले के दो अंक महीने के लिए और आर स्लैश के बाद लिखे दो अंक साल के होते हैं।
What is Debit Card and ATM Card? How to Use it?
इसे भी पढ़ें – UPI से पेमेंट करने के 4 तरीके
Google Pay में पिन कैसे सेट करते हैं?
अगर आप गूगल पे यूज करते हैं। तो आप इसे खोलकर टॉप राइट कॉर्नर में दिख रही अपनी फोटो पर टैप कीजिए।

अब आप अपने प्रोफाइल पेज में आ जाएंगे। यहां पर आपको बैंक अकाउंट और कार्ड्स वाले सेक्शन में जाना है। आपका डिफॉल्ट बैंक अकाउंट नंबर दिखेगा। इस पर टैप कर दीजिए।

अब अगले पेज में आपको अपने लिस्टेड सभी बैंक अकाउंट दिखेंगे। अगर एक बैंक अकाउंट लिंक होगी तो सिर्फ वही दिखेगा। आप जिस भी बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन भूल गए हैं उस बैंक अकाउंट पर टैप कर दीजिए।

अब आपको इस बैंक अकाउंट से जुड़ी सूचनाएं दिखेंगी। नीचे आपको फॉरगॉट यूपीआई पिन का लिंक भी दिखेगा। इसी पर टैप कर दीजिए।

अब अगले पेज में आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल दिखेगी। पहले आपको अपने डेबिट कार्ड नंबर के आखिरी छे डिजिट डालने हैं। और इसके बाद अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है। इसे डालने के बाद नीचे ब्लू कलर वाले तीर पर टैप कीजिए।

अब आपको ओटीपी डालने और यूपीआई पिन डालने के लिए स्पेस दिखेगा। चूंकि ओटीपी आपके इसी फोन पर आएगा इसलिए गूगल पे खुद ही ओटीपी को रीड करके यहां पर डाल देगा। आपको इसके लिए कुछ नहीं करना है। लेकिन अगर खुद से ओटीपी नहीं भरती है तो फिर आप एसएमएस में देखकर उसे यहां भर दें। इसके बाद आपको अपना मनचाहा यूपीआई पिन भरना है। नीचे सही के निशान पर टैप करेंगे तो पिन को कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा। एक बार फिर से उसी पिन को भरकर सही के निशान पर टैप कर दीजिए। अगर दोनों पिन मैच कर जाएंगे तो फिर आपका यूपीआई पिन सेट हो जाएगा।

ध्यान रखिए अगर आपने डेबिट कार्ड डिटेल या फिर एक्सपायरी डेट में कोई गलती की होगी तो फिर यहां तक आने के बाद भी आपका पिन सेट नहीं हो पाएगा।
How to Find UPI ID in Google Pay
UPI Transaction Limit of Google Pay, SBI, ICICI, HDFC, and 140 other Banks
Phonepe में यूपीआई पिन कैसे सेट करते हैं?
अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो फोनपे के जरिए भी नया यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं।
फोनपे के जरिए यूपीआई पिन सेट करने के लिए आप इसे ओपन कर लीजिए. अब सबसे नीचे की पट्टी पर आपको My Money लिखा हुआ दिखेगा । इस पर टैप कर दीजिए।

अगले पेज में आपको इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस और पेमेंट मेथड्स का सेक्शन दिखेगा। इनमें से पेमेंट मेथड्स वाले सेक्शन में बैंक अकाउंट का ऑप्शन होगा। उस पर टैप कर दें।

अब अगले पेज में आपको अपे सभी लिंक्ड बैंक अकाउंट दिखेंगे. उनके नीचे ही आपको रीसेट भीम यूपीआई पिन का बटन भी दिखेगा। आप जिस भी बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन बदलना चाहते हैं उसके नीचे रीसेट भीम यूपीआई पिन वाले बटन को टैप कर दीजिए।

अब एक पॉप अप विन्डो खुलेगी उसमें आपको अपने डेबिट कार्ड का डिटेल डालना होगा। सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड नंबर के आखिर 6 अंक भर दीजिए। और उसके बाद अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट भी भर दीजिए। पहले दो अंक में महीने का नंबर और आखिरी दो अंक में साल का नंबर डालना होगा। जब आप सभी डिजिट भर देंगे तो कॉन्टिन्यू का लिंक एक्टिव हो जाएगा उस पर टैप कर दें।

जैसे ही आप टैप करेंगे बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। ये पासवर्ड आपके इसी फोन पर आना चाहिए। अब फोनपे का सिस्टम खुद ही उस ओटीपी को रीड करके यहां पर भर देगा। इसके साथ ही आपको अपना नया यूपीआई पिन भरना है। इसके बाद आप राइट मार्क पर टैप कर दें।

अगर आपके डाले सभी डिटेल सही होंगे तो आपका नया यूपीआई पिन तुरंत सेट हो जाएगा।
Paytm Vs Phonepe- Which is Better Payment App
Paytm के जरिए पिन कैसे सेट करें
पेटीएम के यूजर भी बड़ी आसानी से अपने भूले हुए यूपीआई पिन के रीसेट कर सकते हैं।
इसके लिए आप अपने पेटीएम एप को ओपन कर लीजिए। सबसे ऊपर ही नीली पट्टी पर आपको UPI Money Transfer का लिंक दिख जाएगा। इसे टैप कर दीजिए।

अब आपके सामने मनी ट्रांसफर वाला पेज आ जाएगा। इसमें अलग-अलग तरीकों से मनी ट्रांसफर का ऑप्शन दिखेगा। आपको इनके बजाय सबसे ऊपर राइट साइड में दिख सेटिंग्स के आइकन पर टैप करना है।

अब आपके सामने मनी ट्रांसफर सेंटिग्स का पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको नीचे अपने सभी लिंक्ड बैंक अकाउंट दिखेंगे। हर बैंक अकाउंट के नीचे चेंज पिन का लिंक भी दिखेगा। आप जिस भी बैंक अकाउंट का पिन भूल गए हैं उसी बैंक अकाउंट के नीचे वाले चेंज पिन लिंक पर टैप कर दीजिए।

अगले पेज में आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल भरनी है। सबसे पहले आप अपने डेबिट कार्ड नंबर के आखिरी 6 डिजिट भर दीजिए। और इसके बाद अपने डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट भी भर दीजिए। इन दोनों डिटेल को भरने के बाद Proceed बटन पर टैप कर दीजिए।

इसके साथ ही आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड का SMS आ जाएगा। पेटीएम खुद ही इस ओटीपी को रीड करके भर देगा। आपको बस अपना नया यूपीआई पिन भरना होगा। इसके भरने के बाद जब आप नीचे राइट मार्क पर टैप करेंगे तो आपको एक बार फिर नया पिन भरने के लिए कहा जाएगा।

जब आप दोबारा भरकर फिर से राइट मार्क पर टैप करेंगे तो आपको नया पिन सेट हो जाएगा। लेकिन ध्यान रखिए अगर आपकी कोई जानकारी गलत हुई तो फिर पिन नहीं सेट हो पाएगा।
तो दोस्तों, अभी तक मैंने आपको तीन सबसे पापुलर यूपीआई एप्स गूगल पे, फोनपे और पेटीएम के जरिए यूपीआई पिन सेट करने का तरीका बताया है। आपको ये तो पता ही होगा कि जब आप एक बार किसी बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन सेट कर देते हैं तो वो हर यूपीआई एप में काम करेगा।
यूपीआई पिन का इस्तेमाल
यूपीआई पिन का इस्तेमाल पैसा पेमेंट करने के लिए होता है। एक तरह से ये आपकी तिजोरी की दूसरी चाभी है। पहली चाभी एटीएम पिन है। वैसे आप चाहें तो एटीएम पिन और यूपीआई पिन के लिए एक ही नंबर चुन सकते हैं। लेकिन ऐसा करना खतरनाक है इसलिए बेहतर होगा कि आप दोनों पिन अलग-अलग रखें।
आप इस बात को गांठ बांधकर रख लीजिए कि यूपीआई पिन की जरूरत तभी होगी है जब आप किसी को पैसे पेमेंट कर रहे हैं। इसलिए अगर आप कहीं भी यूपीआई पिन डालने जा रहे हैं तो अच्छी तरह सोच समझ लीजिए। क्योंकि यूपीआई पेमेंट सिस्टम में पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाते हैं इसलिए आपको गलती सुधारने का मौका नहीं मिलेगा।
दरअसल कई जालसाज आपको पैसे देने की पेशकश करते है और आपसे कहते हैं कि अपने एप में यूपीआई पिन डाल दीजिए। असलियत ये होती है कि वो आपके पास मनी रिक्वेस्ट भेजते हैं। अगर आप अपना यूपीआई पिन डालकर इस रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देंगे तो पैसा आपके खाते से तुरंत निकल जाएंगे।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस वीडियो से आप यूपीआई पिन सेट करना सीख गए होंगे। अगर आपको ये वीडियो अच्छा लगा तो इअस लाइक करें शेयर करें और ऐसे ही और वीडियो देखने के लिए इस चैनल को जरूर सब्स्क्राइब करें।
Comment Policy:Your words are your own, so be nice and helpful if you can. Please, only use your real name and limit the amount of links submitted in your comment. We accept clean XHTML in comments, but don't overdo it please.