UPI Payment सिस्टम को शुरु हुए चार साल हो गए हैं। बहुत से लोग इसका यूज भी करने लगे हैं। फ्लिपकार्ट हो … अमेजन हो या फिर आपके पड़ोस की दुकान…. हर जगह UPI पेमेंट चलने लगा है।
लेकिन इस बीच UPI सिस्टम में कई नए बदलाव आ गए हैं। पेमेंट के तरीका भी बदला है। और कुछ नई सहूलियतें भी आ गई हैं।
अब धीरे-धीरे वो लोग भी इस सिस्टम को अपना रहे हैं जो पहले मोबाइल पेमेंट को avoid करते थे। वक्त ही ऐसा आ गया है । इंफेक्शन से बचने के लिए कैशलेस पेमेंट ही बेहतर है।
नमस्कार दोस्तों मैं सविता मिश्रा आज आपको बताउंगी कि UPI से पेमेंट कैसे करें। मैं बताउंगी अपने दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजने का सही तरीका क्या है।
कैसे आप बड़ी आसनी से अपनी पड़ोस की दुकान में कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं।
और कैसे आप ऑनलाइन शॉपिंग का पेमेंट भी UPI के जरिए कर सकते हैं।
और हम आपको ये भी बताएंगे कि क्या सचमुछ में इस तरीके से पेमेंट करना खतरनाक है।
दोस्तो UPI के जरिए पैसे भेजना बहुत आसान है। इसीलिए जिसने इस सिस्टम को अपना लिया वो पलट कर नहीं देखता है। तो अगर आपने अभी तक इस पेमेंट सिस्टम हाथ नहीं लगाया है। तो आइए हमारे साथ शुरू कीजिए। लेकिन पहले देख लेते हैं कि इसके लिए किन चीजों की जरूरत है।
UPI Payment के लिए जरूरी
UPI पेमेंट सिस्टम यूज करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना जरूरी है क्योंकि इस सिस्टम में पैसा आपके बैंक खाते से सीधे दूसरे के बैंक खाते में जाता है। बीच में कोई नहीं है।
दूसरा आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर्ड होना चाहिए। इस सिस्टम का यूज करने के लिए ये दूसरी शर्त है।
तीसरा आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। ये नहीं कि बैंक में रजिस्टर्ड नंबर अब बंद हो गया है या फिर किसी और मोबाइल में लगा है। वो नंबर आपके मोबाइल में होना चाहिए और उसमें SMS भेजने के पैसे भी होने चाहिए।
आपके पास स्मार्टफोन भी होना चाहिए। वैसे तो UPI पेमेंट फीचर फोन से भी हो जाता है। लेकिन इस वीडियो में हम सिर्फ स्मार्टफोन का तरीका बताएंगे। क्योंकि मुझे उम्मीद है कि आप इस वीडियो को अपने स्मार्टफोन में ही देख रहे होंगे।
UPI पेमेंट का यूज करने के लिए आपके मोबाइल में UPI पेमेंट की फैसेलिटी देने वाला कोई ना कोई एप इंस्टाल होना चाहिए। वैसे संभावना है कि आपके मोबाइल में ऐसा कोई ना कोई एप होगा। अगर नहीं है तो डाउनलोड कर लीजिए।
UPI पेमेंट सर्विस देने वाले ढेरों एप हैं।
इसमे से कुछ बैंकों को अपने एप भी हैं जैसे SBI Pay, Baroda Pay, BHIM PNB, पॉकेट, पे-जैप आदि। इनके अलावा थर्ड पार्टी के कई पापुलर एप भी हैं जैसे फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, अमेजन पे वगैरह। आप इनमें से किसी भी एप को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें।
UPI Payment की प्रक्रिया
पहली बार आपको रजिस्ट्रेशन के प्रॉसेस से भी गुजरना होगा। ये एप आपके मोबाइल नंबर के आधार पर आपके बैंक अकाउंट को अपने आप पता लगा लेंगे बस आपको बैंक का नाम बताना होगा। इसके साथ ही आपका बैंक अकाउंट उस एप से लिंक हो जाएगा। यानी अब आप उस बैंक अकाउंट से पैसे भेज सकेंगे।
लेकिन पैसे भेजने के लिए आपको एक UPI पिन भी सेट करना होगा। जैसे आप एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक चार अंक का पिन डालते हैं उसी तरह से UPI के जरिए पेमेंट करने के लिए आपको एक और पिन डालना होगा। इसे UPI पिन कहते हैं। ये एटीएम पिन से अलग होता है।
जब आप पहली बार UPI का पेमेंट करेंगे तो आपको UPI पिन सेट करना होगा। एक बार UPI पिन सेट हो जाएगा तो आगे फिर उसी पिन का यूज करते फटाफट पैसे ट्रांसफर कर लेंगे।
UPI पिन सेट करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड का डिटेल जरूर होना चाहिए। क्योंकि आपको इसके लिए डेबिटकार्ड के आखिर 6 अंक और एक्सपायरी डेट डालनी पड़ेगी। अगर आप UPI पिन सेट करने का तरीका विस्तार से जानना चाहते हैं तो ऊपर के लिंक पर टैप कीजिए.
तो अब तक आपने अपने मनचाहे UPI एप को इंस्टाल कर लिया है। अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर लिया है और UPI पिन भी सेट कर लिया है।
यानी आपने कमर कस ली है। तो चलिए मैदान में उतर जाते हैं। ।
दोस्त या रिश्तेदार को Payment
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि अगर आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार के खाते में पैसा भेजना है तो UPI एप का कैसे इस्तेमाल किया जाए
UPI का यूज करके आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। लेकिन हम उस अकाउंट की कोई ना कोई पहचान बतानी होगी।
आप चाहें तो उस बैंक अकाउंट का IFSC को और नंबर बता सकते हैं। या फिर UPI ID डालकर भी पैसे भेज सकते हैं।
UPI ID को ध्यान में रखना ज्यादा आसान है। जैसे आप किसी का ईमेल ID याद कर लेते हैं उसी तरह से UPI ID भी याद किया जा सकता है। अच्छी बात ये है कि अक्सर UPI ID में उस आदमी का मोबाइल नंबर ही होता है।
जैसे अगर किसी का मोबाइल नंबर 9876543210 है तो उसका UPI ID होगा 9876543210@upi। अगर आप और सामने वाला एक ही UPI एप इस्तेमाल करते हैं तो संभव है कि आप अपने मोबाइल के कॉन्टैक्ट चुनकर ही पैसे भेज दें। UPI ID केबारे में अच्छी तरह से जानने के लिए आप ऊपर के सजेशन पर टैप कीजिए।
तो आइए देखते हैं कि पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके लिए आप अपने UPI एप को खोल लीजिए। खोलते ही पहले पेज में आपको पैसे भेजने का ऑप्शन दिखेगा। आपको सेंड मनी पर टैप करना है। इसके बाद अगले पेज में आपको बताना होगा कि आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसकी पहचान क्या है।
आप उसका मोबाइल नंबर डाल सकते हैं। उसका अकाउंट नंबर भर सकते हैं या फिर UPI ID डाल सकते हैं। UPI ID को आप वेरिफाई भी कर सकते हैं। वेरिफाई पर टैप करने के बाद आपके सामने उसका पूरा नाम आ जाएगा।
बैंक अकाउंट के मामले में वेरिफेकिशन नहीं होता है इसलिए संभलकर सभी डिटेल भरें। अगर आपको पता है कि सामने वाला भी आप वाला एप इस्तेमाल करता है तो आसानी हो जाएगी। क्योंकि कॉन्टैक्ट से उसका नंबर चूज कर लेने के बाद आप पैसे भेज सकते हैं। दरअसल मोबाइल नंबर के आधार पर सिस्टम UPI ID अपने आप खोज लेता है।
तो पैसा पाने वाली की सही पहचाने देने के बाद आपको ये बताना है कि कितना पैसा ट्रांसफर किया जाए। आप अमाउंट डाल दीजिए और उसके बाद पेमेंट के बारे में कुछ विवरण भी लिख दीजिए । ये आपकी सुविधा के लिए ही होता है ताकि पासबुक की एंट्री समझ में आ सके।
जैसे ही आप इन सूचनाओं को डालने के बाद सबमिट पर टैप करेंगे आपको UPI पिन डालने के लिए कहा जाएगा। ये पिन आपकी तिजोरी की चाभी है। आप इसे संभलकर इस्तेमाल कीजिए। इसे आपको गोपनीय ही रखना है।
जैसे ही आप पिन डालकर सबमिट करेंगे तुरंत पैसा आपके खाते से निकलकर सामने वाले के खाते में चला जाएगा। इसके बाद आपके पास पेमेंट को रोकने का कोई तरीका नहीं होता है।
दुकानदार को Payment
तो अभी तक हमने आपको बताया कि दोस्त या रिश्तेदार को पैसा भेजना हो तो किस तरीके को अपनाएं। लेकिन अगर किसी दुकानदार को पेमेंट करना है तो तरीका और आसान है।
जैसा कि हमने बताया कि पैसे भेजनेके लिए UPI एप में सामने वाली की पहचान बतानी पड़ती है। मर्चेंट पेमेंट के मामले में पहचान बताना बहुत आसान है। क्योंकि इसके लिए क्यू आर कोड का इस्तेमाल किया जाता है।
दुकानदार अपने काउंटर पर अपनी पहचान बताने वाला क्यू आर कोड रखते हैं। इस कोड को हम लोग तो नहीं समझ पाते हैं लेकिन हमारा UPI एप तुरंत पढ़कर जान जाता है कि पैसे किसके खाते में भेजना है।
दुकानदार को पैसा पेमेंट करने के लिए अपने UPI एप को खोलिए और उसमें क्यू आर कोड के जरिए पेमेंट का तरीका खोजिए। ज्यादातर एप में आपको क्यू आर कोड का आइकन दिखेगा। उस पर टैप करते ही स्कैनर खुल जाएगा। पेटीएम में तो आप जैसे ही पे आइकन पर टैप करते हैं आपके सामने अपने आप स्कैनर ही खुलता है।
इसे क्या आर कोड के सामने ले जाकर स्कैन कर लीजिए। सामने जाते ही तुरंत आपके सामने दुकान का नाम आ जाएगा। इसे चेक कर लीजिए।अब आपको जितना अमाउंट पे करना है उसे भरकर सबमिट कर दीजिए। अगले स्टेप में आपको UPI पिन डालना है। इसे एंटर करके सबमिट कर दीजिए। लीजिए आपके खाते से पैसा निकलकर दुकानदार के खाते में पहुंच गया । कुछ ही सेकेंड में आप दोनों के पास इस बात का SMS भी आ जाएगा।
आगे हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग में UPI पेमेंट का तरीका बताएंगे लेकिन उससे पहले आपसे रिक्वेस्ट है कि इस चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकन पर टैप कर दीजिए। इससे हमे ऐसे और भी वीडियो बनाने का मोटिवेशन मिलता है।
UPI से ऑनलाइन पेमेंट
आप UPI एप के जरिए ऑनलाइऩ शॉपिंग का पेमेंट भी कर सकते हैं।
ये बहुत आसान है। इस तरीके में आपके पास पैसे की डिमांड आती है। बस आपको उस डिमांड को अप्रूव करना होता है। ध्यान रखिए अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए UPI के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको अपना UPI ID पता होना चाहिए। आप अपने UPI एप के माई प्रोफाइल या माई अकाउंट सेक्शन में जाकर अपना UPI ID पता कर सकते हैं।
अब आइए देखते हैं ऑनलाइन शॉपिंग में UPI पेमेंट का कैसे यूज करते हैं । मान लीजिए आपने फ्लिपकार्ट से कोई सामान लिया और अब आप पेमेंट ऑप्शन वाले पेज में पहुंच जाते हैं। वहां पर आपको UPI का ऑप्शन दिखता है। आप इसे चुन लीजिए।
अब आपको अपना UPI ID डालना होगा। अपना UPI ID डालकर आप वेरिफाई पर टैप करें। इसके बाद आपको अपने UPI एप को भी खोलना होगा। जैसे ही आप अपना UPI एप खोलेंगे उसमें सामने ही पेमेंट का एक रिक्वेस्ट होगा। इसमें लिखा होगा कि फ्लिपकार्ट ने आपसे पैसे मांगे हैं क्या आप इसका पेमेंट करना चाहते हैं।
अब पैसे का पेमेंट करने के लिए आप अप्रूव पर टैप कर दीजिए। इसके बाद फाइनल अप्रूवल के लिए आपको UPI पिन डालना ही होगा। जैसे ही आप UPI पिन डालते हैं पैसा आपके खाते से निकलकर फिल्पकार्ट खाते में पहुंच जाएगा।
फ्लिपकार्ट को इसकी तुरंत सूचना मिल जाएगी। पेमेंट की सूचना मिलते ही फ्लिपकार्ट में आपका ऑर्डर सक्सेसफुल हो जाएगा और बस अब आपको डिलिवरी का इंतजार करना है।
UPI से पे ऑन डिलीवरी
आजकल आप कैश ऑन डिलवरी वाले ऑर्डर में भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। मान लीजिए आपने अमेजॉन से सामान मंगाया है और पे ऑन डिलवरी का ऑप्शन चुना है मतलब आपको सामान लेते समय पैसा देना है।
अब ये जरूरी नहीं है कि आप कैश ही दें। आप UPI के जरिए कैशलेस ट्रांसफर भी कर सकते हैं। जब आप डिलवरी मैन से UPI पेमेंट की बात कहेंगे तो वो आपसे क्यू आर कोड दिखाने को कहेगा। हर एप के प्रोफाइल सेक्शन में आपका क्यू आर कोड होता है।
आप इसे डिलिवरी मैन को दिखा दें। अगर क्यू आर कोड नहीं मिल रहा है तो अपना UPI ID उसे बता दें। आपके क्यू आर कोड या UPI ID के आधार पर डिलिवरी मैन आपको पेमेंट रिक्वेस्ट भेजेगा। ये रिक्वेस्ट आपको UPI एप में सामने आ जाएगी। अब इसे अप्रूव करके UPI पिन डाल दीजिए। इसके साथ ही पेमेंट हो जाएगा।
हमने इस वीडियो में आपको UPI पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर फिर भी कुछ कन्फ्यूजन है तो कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको ये वीडियो काम का लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लेगों के साथ शेयर कीजिए ताकि और लोगों को भी फायदा हो। ऐसे ही और वीडियो देखने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए।
Comment Policy:Your words are your own, so be nice and helpful if you can. Please, only use your real name and limit the amount of links submitted in your comment. We accept clean XHTML in comments, but don't overdo it please.