ऑनलाइन शॉपिंग में यूपीआई के जरिए पेमेंट करना काफी आसान होता है। क्योंकि आप जितने का सामान खरीदते हैं उतने रुपए की डिमांड आपके यूपीआई एप पर आ जाती है। उस पेमेंट को आप यूपीआई पिन डालकर अप्रूव कर देते हैं। ये पूरी प्रक्रिया फटाफट बड़ी आसानी से हो जाती है। लेकिन इस तरीके से पेमेंट करने के लिए UPI ID की जरूरत होती है। ये यूपीआई आईडी क्या है और कहां से मिलेगी । इसे कैसे बनाया या बदला जा सकता है आज हम यही सब बताएंगे।

UPI ID क्या है ?
अगर आप बिना Cash का इस्तेमाल किए किसी को पैसे का भुगतान करना चाहते हैं तो आपको उस शख्स का bank account number चाहिए होगा। इसके अलावा आपको IFSC code की भी जरूरत पड़ेगी । दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं कि bank account number and IFSC code भुगतान करने का Address है । लेकिन आपके बैंक खाते की ये जानकारी धोखाधड़ी करने वालों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इन जानकारी का इस्तेमाल कर वो फर्जीवाड़ा करने की कोशिश करते हैं। इसलिए लोग अपने बैंक खाते की जानकारी देने से बचते हैं। आपकी इसी चिंता का हल है यूपीआई एड्रेस। क्योंकि इसका इस्तेमाल करके आप बैंक खाते की जानकारी देने से बच सकते हैं।
यूपीआई आईडी फंड ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल होने वाला एक ऐसा एड्रेस है जिसे बैंक खाते की जगह इस्तेमाल किया जाता है। यह एड्रेस ईमेल एड्रेस की तरह ही होता है और आप इसे बदल सकते हैं। और तो औरआप चाहें तो एक खाते के लिए कई यूपीआई एड्रेस बना सकते हैं। यह एड्रेस आपके बैंक खाते और मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है।
यह आपका actual payment address नहीं है, लेकिन यह bank account details की तरह काम करता है। यह email ID की तरह दिखता है। उदाहरण के लिए आप की UPI ID इस प्रकार हो सकती है – rishi21@axis या shruti@PNB or 98765__210@upi.
UPI Address और BHIM UPI
UPI ID की वजह से BHIM UPI आसानी से Bank Account Details को छिपा लेता है। BHIM UPI के जरिए किया गया सारा Transaction बिना Bank Account के इस्तेमाल के होता है। केवल NPCI ही जानता है कि कौन सा VPA या UPI ID किस बैंक खाते से जुड़ा हुआ है। NPCI खुद सारा transaction करता है। यहां पर बैंक केवल Creditor and Deductor की भूमिका में होता है।
NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया देश में पेमेंट की व्यवस्था संभालने वाली अर्धसरकारी संस्था है। यूपीआई, IMPS और रुपे कार्ड का मैनेजमेंट यही संस्था करती है।
UPI ID के फायदे
- आपको पैसे पाने के लिए अपने बैंक खाते की जानकारी नहीं देनी होती.
- Bank Account Number और IFSC की तुलना में इसे याद रखने आसान होता है.
- सुरक्षा के लिहाज से आप जब चाहें इसे बदल सकते हैं.
- आप अपनी पसंद की UPI ID पा सकते हैं.
- सिर्फ यूपीआई आईडी डालकर बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
- यूपीआई आईडी याद करना बहुत आसान होता है क्योंकि अक्सर इसमें आपके मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल किया जाता है।
VPA या UPI Address कैसे पाएं ?
VPA भीम UPI payment system का एक हिस्सा है। इसलिए आपको Virtual Payment Address पाने के लिए UPI App डाउनलोड करना होगा। UPI App डाउनलोड करने के साथ ही इस App में Bank Account लिंक करना होगा । BHIM UPI app मोबाइल नंबर के जरिए Bank Account से जुड़ा होता है। इसलिए यहां आप उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो।
Mobile Verification के बाद आपको Verification के दूसरे Round में जाना होगा। यह एक Grid, Security Answer या फिर कोई दूसरा Authentication हो सकता है। इसके बाद आप दिए गए खाते के लिए VPA या UPI ID बना सकते हैं। आपको Email Address की तरह अपनी पसंद का VPA देना होगा फिर उसकी Availability जांचनी होगी। अगर वह Available है तो आगे बढ़ें, नहीं तो दूसरा Address पाने की कोशिश करें। अगर आपका VPA unique है को आपको फौरन Approval मिल जाएगा । इसके बाद आप तुरंत किसी दूसरे BHIM UPI app user से लेन-देन कर सकते हैं।
कभी-कभी लोगों को यही नहीं पता होता है कि उनके यूपीआई एप का यूपीआई एड्रेस क्या है। इसके लिए आप अपने फोनपे या पेटीएम एप को खोलिया उसके माई अकाउंट सेक्शन में जाइए। अपनी फोटो पर टैप करके माई अकाउंट सेक्शन में जा सकते हैं। इस सेक्शन में आपको अपना यूपीआई आईडी मिल जाएगी।
वैसे अगर आपके पास फोनपे है तो वो आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ही यूपीआई आईडी बनाता है। मतलब आपका यूपीआई आईडी कुछ ऐसा होगा –
<आपका नंबर>@ybl
जैसे अगर आपका मोबाइल नंबर 9876543210 है तो आपका UPI ID होगा – 9876543210@ybl होगा
- पेटीएम में भी यही फॉर्मूला चलता है। वहां आपके नंबर के बाद @paytm होगा
- भीम एप में आपके नंबर के बाद @upi होगा
- लेकिन गूगल पे आपकी जीमेल आईडी का इस्तेमाल करता है। इसमें आप अपनी जीमेल आईडी में से @gmail को हटाकर @oksbi या @okicici या @okhdfc का यूज होता है। वैसे गूगल पे में एप खोलते ही आपके नाम के साथ यूपीआई ID लिखा हुआ दिखेगा।

उपयोगी लेख – अमेजॉन पे का यूपीआई आईडी कैसे पता करें
UPI address के नियम
- आप के पास कई virtual payment addresses हो सकते हैं.
- जब आप चाहें इसे बदल भी सकते हैं.
- दो UPI Address एक जैसे नहीं हो सकते.
- आप एक VPA से कई खातों को जोड़ सकते हैं, लेकिन आपको खाते को default के रूप में सेट करना होगा.
- आप VPA के suffix को नहीं चुन सकते, यह बैंक की तरफ से तय किया जाता है.
VPAके अलग-अलग नाम
VPA शब्द को लेकर कुछ Confusion हो सकता है। क्योंकि अलग-अलग apps इसके लिए अलग-अलग शब्द इस्तेमाल करते हैं।
VPA या Virtual Payment Address
यह इसका basic name है। इस नाम का इस्तेमाल UPI payment system शुरू होने के साथ से होता आ रहा है। BHIM SBI Pay, PhonePe, Pockets और BHIM Axis Pay इसी नाम का इस्तेमाल करते हैं।
UPI ID
BHIM app और Paytm ने VPA की जगह UPI ID शब्द का इस्तेमाल करना शुरू किया, अब Axis Pay भी इसी नाम का इस्तेमाल कर रहा है।
UPI Address
The Google Pay (Tez) VPA या UPI ID की जगह UPI Address का इस्तेमाल करता है।
अलग-अलग बैंकों के VPA Suffix
SBI Pay – @SBI
ICICI Bank UPI– @icici
PNB UPI – @PNB
HDFC Bank UPI – @HDFC
Axis bank – @axis
Yes Bank – @YBL
Bank of Baroda – @barodapay
BHIM – @upi
Paytm Payment Bank – @paytm
Google Pay (Tez) – इसमें कई Suffixes आपके बैंक पर depend करते हैं.
UPI ID का इस्तेमाल करते हुए पैसे Transfer करें
UPI एड्रेस का मुख्य इस्तेमाल fund transfer है । किसी को पैसा भेजने के लिए अगर आप UPI method का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको दूसरे शख्स का UPI ID जानना जरूरी है। नीचे दिए गए steps को follow करके आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- UPI app खोलें और PIN दर्ज करें.
- UPI के जरिए fund transfer का option चुनें.
- जिसे पैसे भेजने हैं उसका UPI ID, amount और remark लिखें.
- अगर आपके पास एक से ज्यादा खाते या फिर virtual payment address हैं तो आप VPA चुन सकते हैं जिसे आप debit करना चाहते हैं. इसके बाद Submit पर Click कर दें।
- सभी detail को Confirm करें.
- Enter MPIN to authenticate the fund transfer की पुष्टि के लिए MPIN को Enter करें.
VPA या UPI address का इस्तेमाल करके पैसे पाएं
अगर आप किसी से पैसे चाहते हैं तो UPI यह सुविधा भी देता है कि आप उसे पैसे की डिमांड भेज सकें। आइए जानते हैं कि यह आप कैसे कर सकते हैं।
- UPI-based app में Login करें.
- पहले UPI पर Click करें और फिर “Collect via UPI” choose करें.
- जिससे आप पैसे लेना चाहते हैं उसका VPA या UPI ID दर्ज करें.
- amount और remarks दर्ज करें.
- अगर आप के पास एक से ज्यादा account या फिर virtual payment address है तो वह address चुनें जिससे आप पैसे पाना चाहते हैं.
- detail को Submit करें और approval का इंतजार करें.
- जब दूसरा शख्स आप से पूछी गई रकम को approve कर देगा तो आपके पैसे मिल जाएंगे।
UPI न केवल virtual payment address, बल्कि आधार नंबर का इस्तेमाल करके भी Payment करता है। UPI के नए Version में आप UPI ID की जगह Aadhaar number का इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं आप Aadhaar Payment app का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, यह ग्रामीण इलाकों के लिए suitable है। इन payment methods के अलावा Digital Payment के और भी तरीके हैं जो आपके जीवन को आसान और convenient बनाते हैं।
Verry nice
I have made a transaction of Rs750/-on 08.11.2018 through Googal Pay with transaction id 831215900536 but the said amount has not been received by my son Mayank who is maintaining a account in PNB, kindly locate the beneficiary and refund the amount.