SBI के ग्राहकों के लिए ATM Charges अब बढ़ गए हैं। हालांकि अभी भी पहले की तरह कुछ transaction फ्री हैं। इसी तरह छोटे शहर के लोगों के लिए फ्री ट्रांजैक्शन की limit भी ज्यादा है। हम इस पोस्ट में आपको international ATM transaction के charges भी बताएंगे।

ATM ट्रांजैक्शन के प्रकार
एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की बात करें उससे पहले आपके लिए ये जान लेना जरूरी है कि एटीएम से ट्रांजैक्शन दो तरह के होते हैं।
1- Financial Transaction
अगर आप ATM से पैसा निकलते है तो यह फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की कैटैगरी में आता है।
2- Non-Financial Transaction
पैसा निकालने के अलावा भी एटीएम का काफी इस्तेमाल होता है। जैसे बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट निकालना या फिर पिन चेंज करना। ये सब नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कहलाते हैं।

Useful Post – How to Block SBI Debit Card
एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन
वैसे ज्यादार लोग यही मानते हैं कि एटीएम से ट्रांजैक्शन फ्री होता है। कई बार तो उनका पैसा कट जाता है लेकिन उन्हे पता भी नहीं लगता है। दरअसल एक महीने में आप एटीएम से सिर्फ 10 बार ही फ्री में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सभी शामिल हैं।
इतना ही नहीं अगर आप बड़े मेट्रो शहरों में रहते हैं तो फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट और कम हो जाती है। वहां सिर्फ 8 बार ही फ्री ट्रांजैक्शन होता है।
How To Set UPI PIN without Debit card
फ्री ट्रांजैक्शन में एक और लिमिट
आपने ये तो जान लिया कि आप महीने में 8-10 बार ट्रांजैक्शन फ्री में कर सकते हैं । लेकिन इसमें अभी एक और पेंच है। दरअसल ये 8 या दस ट्रांजैक्शन की जो लिमिट है उसके अंदर भी एक लिमिट है। आठ फ्री ट्रांजैक्शन में से 5 ट्रांजैक्शन ही आप दूसरे बैंक के एटीएम से कर सकते हैं। इससे ज्यादा हुआ तो चार्ज लग जाएगा।
ATM फ्री ट्रांजैक्शन का नियम
अपने बैंक के एटीएम से – 5
दूसरे बैंकों के एटीएम से – 5
कुल फ्री ट्रांजैक्शन – 10
अब चूंकि मेट्रो शहरों में सिर्फ 8 फ्री ट्रांजैक्शन ही हो सकते हैं इसलिए वहां का हिसाब कुछ इस तरह होगा। पांच फ्री ट्रांजैक्शन अपने बैंक के एटीएम और तीन फ्री ट्रांजैक्शन दूसरे बैंकों के एटीएम से किया जा सकता है.

ATM फ्री ट्रांजैक्शन का नियम (मेट्रो शहर)
अपने बैंक के एटीएम से – 5
दूसरे बैंकों के एटीएम से – 3
कुल फ्री ट्रांजैक्शन – 8
नोट – आप चहां तो सभी 8 या 10 ट्रांजैक्शन अपने बैंक के एटीएम से कर सकते हैं । ऐसे में कोई चार्ज नहीं लगेगा।

सीमा से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज
जैसे कि मैंने ऊपर बताया था कि दो तरह के ट्रांजैक्शन होते हैं। तो इनका चार्ज भी अलग-अलग होता है।
SBI ATM Charges | ||
SBI ATM | Other Bank ATM | |
Non-Financial Transaction | ₹ 5 | ₹ 8 |
Financial Transaction | ₹ 10 | ₹ 20 |
कम बैलेंस की वजह से ट्रांजैक्शन नहीं होने पर | ₹ 20 | ₹ 20 |
ध्यान रहे कि इस चार्ज के ऊपर 18% की दर से जीएसटी भी लगेगा। यानी 20 रुपए वाला चार्ज असल में 23.60 रुपए और 6 रुपए वाला चार्ज असल में 5.9 रुपए होगा।
ज्यादा बैलेंस होने पर छूट
वैसे अगर आपके खाते में 25 हजार रुपए से ज्यादा का एवरेज बैलेंस रहता है तो फिर ATM Charges में छूट मिल जाती है।
25 हजार से ज्यादा मंथली एवरेज बैलेंस होने पर SBI के अपने अपने ATM से आप unlimited free transaction कर सकते हैं। इसमें financial और non-financial दोनों तरह के ट्रांजैक्शन शामिल हैं।
अगर आपके अकाउंट में एक लाख रुपए से ज्यादा का मंथली एवरेज बैलेंस रहता है तो किसी भी ATM से कोई भी ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज नहीं लगेगा।
Useful Post – How to Find Cash Deposit Machine Near You
6 बड़े मेट्रो शहर
मैंने ऊपर 6 बड़े मेट्रो शहरों की जिक्र किया है जहां फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट कम है। तो आइए जान लेते हैं कि ये 6 शहर कौन-कौन से हैं। दरअसल ये वही शहर हैं जहां आज की तारीख में सबसे ज्यादा आबादी रहती है।
- दिल्ली
- कोलकाता
- मुम्बई
- बेंगलुरु
- हैदराबाद
- चेन्नई
SBI Debit Card International Transaction Charges
Balance enquiry at ATMs | ₹25 /- + GST |
ATM Cash withdrawal transactions | ₹100/- min. + 3.5% of Txn. Amt. + GST |
Point of Sale(PoS)/ eCommerce transactions | 3% of transaction amount plus GST |
तो अब आप जान गए हैं कि ATM से कितने बार पैसा फ्री में निकाल सकते हैं और उसके बाद कितना चार्ज लगेगा । वैसे मेरी सलाह है कि अगर आप थोड़ा सोच समझकर ATM का इस्तेमाल करेंगे तो कभी ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगने की नौबत नहीं आएगी। इतना हीं नहीं अगर आप डिजिटल ट्रांजैक्शन के तरीकों जैसे फोनपे, पेटीएम, यूपीआई आदि का इस्तेमाल करेंगे तो एटीएम के चक्कर काफी कम हो जाएंगे।
More Security – OTP for SBI ATM Withdrawal in Night
Comment Policy:Your words are your own, so be nice and helpful if you can. Please, only use your real name and limit the amount of links submitted in your comment. We accept clean XHTML in comments, but don't overdo it please.