Paytm ने हाल ही में Digital Gold खरीदने की सुविधा शुरु की है। Paytm के जरिए आप घर बैठे सोना खरीद सकते हो। इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में paytm app डाउनलोड करना होगी। यहाँ पर आप ₹1 से लेकर ₹150000 तक का सोना खरीद सकते हैं।
अगर आपको सोने में निवेश करना पसंद है तो डिजिटल Gold खरीदना अच्छा तरीका है। Digital Gold आपके हाथ में नहीं आता है लेकिन इससे वही फायदा होगा जो आपको सोने के सिक्के को खरीदने में होता। इतना ही नहीं आप जब चाहें डिजिटल Gold के बदले Physical Gold ले सकते हैं। Digital Gold आपके Paytm अकाउंट में सुरक्षित रहता है। डिजिटल तरीके से अगर आप सोना खरीदते हैं तो आपको दुकान जाने की जरूरत नहीं होती है और इससे समय और मेहनत दोनों बच जाते हैं।
डिजिटल Gold खरीदने के कई फायदे हैं। जैसे इस तरह के सोने को लॉकर में रखने की जरूरत नहीं होती है। दूसरा फायदा यह है कि Physical Gold में लगे दूसरे पत्थर की कीमत भी देनी पड़ती है। लेकिन, Digital Gold में सिर्फ 24 कैरेट सोने की कीमत देनी पड़ती है
Paytm एप की सबसे उपयोगी फीचर्स
1. Digital Gold खरीदने के लिए जरुरी दस्तावेज
- रजिस्टर्ड Paytm लॉग-इन आईडी और पासवर्ड।
- अपना नाम और Delivery पिन कोड देना होगा, आप सोना तभी खरीद सकते है जब दिये गये पिन कोड पर Paytm की सेवा उपल्बध हो।
- अगर आपको 50,000 से अधिक का सोना खरीदना है तो आपको अपना आधार कार्ड और KYC देना होगा।
- आप अगर एक बार में ₹2 लाख का सोना खरीदना चाहते है तो आपको अपनी पैन कार्ड डिटेल देना होगा।
Paytm KYC की प्रक्रिया और फायदे
Useful Post: Full KYC Rules of Paytm, Phonepe and Amazon
2. डिजिटल Gold खरीदने का फायदा
- आप सोने को पैसे और ग्राम दोनों में खरीद सकते है।
- कम से कम 1 ₹ या 0.001 ग्राम तक का सोना खरीद सकते है।
- आप इसे किसी भी समय या छुट्टी के दिन भी खरीद या बेच सकते है।
- डिजिटल Gold को आप मौजूदा कीमत (Live gold prices )पर खरीद सकते हैं।
- Digital Gold को भौतिक रुप से पाने के लिए उसका वजन कम से कम 1 ग्राम होना चाहिए।
3. डिजिटल सोना रखने और बेचने पर charge
Paytm में सोना रखने का कोई charge नहीं है लेकिन जब आप यह सोना भौतिक रुप से पाना चाहेंगे तो कस्टमर को डिजाइन के अनुसार मेकिंग charge और सोने के सिक्के के भार के अनुसार charge देना होगा।
जब कभी कस्टमर डिजिटल Gold को बेचना चाहेगा तो आपको बाजार भाव से थोड़ा कम कीमत मिलेगी। दरअसल सोना बेचने की प्रक्रिया में Paytm को कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसी पैसे को निकालने के लिए सोने का थोड़ी कम कीमत पर बेचा जाता है।
जब आप Digital Gold खरीदते हैं तो आपके नाम पर उतने ही वजन का सोना खरीद कर स्टोर कर लिया जाता है। इस सोने को तभी बेचा जाता है जब आप Paytm पर अपना डिजिटल Gold बेच देते हैं। लेकिन अगर आप इसकी Physical Delivery चाहते हैं तो आपके नाम पर रखे हुए सोने से सिक्का ढाल कर आपके पास भेज दिया जाता है।
सोना बेचने के 72 घंटे के अदर पैसा आपके खाते में आ जाता है। बैंक में पैसा पाने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर और IFSC कोड देना होगा। लेकिन ध्यान रखिए ये रकम 10 रुपए तक कम हो सकती है क्योंकि बैंक IMPS के जरिए पैसा ट्रांसफर करने का charge भी काट लेता है।
4. कितने समय के लिए सोने को Paytm अकाउंट में रख सकते है
आप अपने सोने को डिजिटल रुप में 5 साल के लिए Paytm के अकाउंट में रख सकते है। 5 साल के अन्दर के आपको इसे बेचना होगा या सोने के सिक्के में बदलना हेगा। अगर आप इसे नहीं मंगाते तो 45 दिन के अन्दर इस पर 1% की दर से ब्याज लगने लगेगा।
5. Paytm पर Digital Gold कैसे खरीदे
फिलहाल आपके सामने डिजिटल Gold खरीदने के कई माध्यम है। उन्ही में से एक Paytm भी है। दरअसल Paytm आपको Digital Gold खरीदने का प्लेटफॉर्म देता है। जबकि विदेश से सोना मंगाकर अपने स्टोर में रखने की जिम्मेदारी MMTC और AUGMONT की है।
हालांकि Paytm से सोना खरीदने के कई फायदे भी हैं। जैसे paytm पर Digital Gold खरीदने पर रिवार्ड मिलता है। अगर आप पहली बार Digital Gold खरीदते है तो आपको कैशबैक भी मिलता है।
चलिए अब आपको बताते हैं कि Paytm के जरिए डिजिटल Gold कैसे खरीदते हैं। इसके लिए सबसे पहले Paytm का एप खोलिए। पहले ही पेज पर आपको Gold का ऑप्शन दिख जाएगा। लेकिन अगर आप उसे नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो ऊप दिए गए सर्चबॉक्स में टैप कीजिए। आपके सामने सजेशन में भी Digital Gold खरीदने का लिंक दिखेगा। इसके अलावा आप ‘Gold’ टाइप करके भी इस लिंक तक पहुंच सकते हैं।

अगले पेज पर आपको बताना है कि कितने पैसे का सोना खरीदना चहते है । आप ग्राम और रुपए में सोना खरीद सकते हैं। बिल्कुल उसी तरह जैसे पेट्रोल रुपए और लीटर में खरीदा जाता है। सोना की मात्रा या रुपया तय करने के बाद Proceed to Pay पर टैप करें। इसके बाद आपको invoice के लिए खरीदार का नाम और पिन कोड डालना होगा।

Digital Gold खरीदते समय आप पैसे किस माध्यम से देना चाहते है उस option को चुने जैसे क्रेडिट कार्ड , भीम यूपीआई और नेट बैंकिग आदि। मैंने भीम यूपीआई के माध्यम से Digital Gold का भुगतान किया। ध्यान रखें कि सोना खरीदने के लिए आपने जो कीमत चुनी है वो केवल 6 मिनट के लिए ही लागू होती है। उसके बाद कीमत बदल सकती है। भीम यूपीआई का ऑप्शन चुनते ही आपके सामने यूपीआई आईडी डालने का एक box आएगा। आपको ये यूपीआई आईडी पता होना चाहिए।
आमतौर पर ये आईडी आपके Mobile number नंबर के आधार पर बनती है। लेकिन अगर आपको पक्का नहीं पता है तो अपने यूपीआई एप में जाकर यूपीआई आडी पता कर लें। उस यूपीआई आईडी को यहां डालें और verify कर लें। इसके बाद जैसे ही आप Pay पर टैप करेंगे आपके यूपीआई एप पर एक Payment request पहुंच जाएगा। क्या आपको पता है बाजार में ढेरों यूपीआई एप हैं जैसे Google Pay, PhonePe और खुद Paytm भी।

अगले step में आपको Paytm एप से बाहर निकल कर अपने चुने गए यूपीआई एप को ओपन करना होगा। ओपन करते ही आपको पैसा Payment करने वाला पेज दिखेगा।
पैसे को Paytm के पास सेंड करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन डालकर पेमेंट अप्रूव करना होगा। दो सेकेण्ड के बाद आपका transaction सफल हो जायेगा।

अब paytm app को आप ओपेन करोगे तो screen पर दिखाई देगा की आपका सोना आपके Gold locker में रख दिया गया है। और उसकी कीमत भी वहाँ लिखी रहती है कि आपने कितने का सोना खरीदा था।

6. अपने Gold लॉकर को कैसे चेक करें
जब चाहे आप आपने खरीदे हुए सोने को देख सकते है। इसके लिए आप Paytm एप को खोल कर Gold वाले सेक्शन में जाएं। वहां पर View Gold Locker ऑप्शन चुने। अगले पेज में आपके खरीदे गए सोने का पूरा हिसाब होगा। View Gold Locker ऑप्शन पर आप पेमेंट डिटेल और GST को आसानी से देख सकते है

यहाँ पर आप सोने की कीमत उसका वजन और उसकी शुध्दता को आसानी से देख सकते है । इसी पेज से आप उस सोने को बेच सकते है या फिर आपने पास मंगा सकते हैं। इतना ही नहीं आप सोना किसी को उपहार स्वरुप दे भी सकते है। सारे विकल्प यहां उपलब्ध हैं।

वैसे आजकल कुछ लोग कैशबैक और ऑफर के लिए भी Digital Gold को खरीद रहे है। लेकिन इसके अलावा भी हम भारतीयों को सोने से प्यार है। तो क्यों ना हर तरह से सुरक्षित और आसान तरीके से सोना खरीदा जाए।
Comment Policy:Your words are your own, so be nice and helpful if you can. Please, only use your real name and limit the amount of links submitted in your comment. We accept clean XHTML in comments, but don't overdo it please.