सुरक्षित, आसान और तेज लेन-देन (Quick Transactions) के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम का उपयोग तेजी से बढ रहा है। Paytm App एक मोबाइल वॉलेट है जो फोन से विभिन्न प्रकार की वित्तीय लेन-देन (Financial Transactions) की सुविधाएं देता है। इन सुविधाओं का उपयोग करने के लिए जरूरी है कि Paytm पर आपका अकाउंट बना हो। इस लेख में हम जानेंगे कि Paytm पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं? फिर Paytm Account की मदद से भुगतान (Payment) या लेन-देन (Transactions) किस प्रकार कर सकते हैं।

1- पेटीएम पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं
How to create Paytm Account?
पेटीएम पर अकाउंट आप दो तरीकों से बना सकते हैं—
- मोबाइल में पेटीएम एप इंस्टाल करके | Paytm account via app
- डायरेक्ट पेटीएम की वेबसाइट की मदद से | Paytm account via web
इन दोनों तरीकोें में, ज्यादा प्रचलित और आसान तरीका है, Paytm App के माध्यम से अपना Account बनाना। इसलिए पहले हम इसी की जानकारी आपको दे रहे हैं। इसके बाद कंम्प्यूटर पर भी वेबसाइट के माध्यम से Paytm Account बनाने का तरीका भी बताएंगे।
Recommended- BHIM UPI in Paytm App – How To Use
2- मोबाइल में पेटीएम एप इंस्टाल करके अकाउंट बनाएं
How to Create Paytm Account Through the App
अपने स्मार्ट फोन पर कुछ आसान से Steps अपनाकर आप Paytm Account बना सकते हैं—हर स्टेप में क्या करना है, इसकी जानकारी के साथ-साथ हमने उनके Screenshots भी दिए हैं-
Step1: गूगल प्ले स्टोर ओपन करें
अपने मोबाइल पर मौजूद App Store में जाइए। यहां Play Store सर्च करिए। आप चाहें तो डायरेक्ट इंटरनेट पर भी Google Play Store सर्च कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर Click/Tap कर दीजिए। (अगर आपके पास आईफोन है तो आई स्टोर पर जाना होगा। यहां हम Google Play Store के माध्यम से Paytm Account बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं।

Step 2: पेटीएम एप सर्च करें | Search Paytm App
प्लेस्टोर खुलने पर, सबसे ऊपर देखिए जहां सर्च पट्टी बनी है। इस पट्टी में थोडा मोटे मोटे अक्षरों में धुंधला-धुधला Google Play लिखा है। यहीं पर Paytm टाइप करके इंटर मार दीजिए।

Step3: पेटीएम एप के होमपेज पर जाएं | Go to Paytm Homepage
सर्च रिजल्ट में, सबसे पहले आपको Patm का आइकॉन दिखेगा- जिसके सामने recharge wallet & payments लिखा है। आपको इस पर टैप कर देना है। यह आपको पेटीएम एप के Installation वाले पेज पर पहुंचा देगा।

Step4: पेटीएम एप इंस्टॉल करें | Install Paytm App
यहां पर आपको ऊपर Paytm का आइकॉन और उसके ठीक नीचे एक वीडियो का लिंक दिखता है। वीडियो के नीचे अगल-बगल दो बटन दिखते हैं—1. More Info 2. Install । इनमें से आपको Install के बटन पर क्लिक करना है। कुछ सेकंड में Paytm App आपके मोबाइल पर Install हो जाएगा।

Step 5: पेटीएम एप को खोलें | Open Paytm App
अगले स्टेप में आपको पेटीएम के उसी वीडियो के नीचे दो नए आप्शन दिखने लगते हैं। पहला Uninstall का और दूसरा Open का। आपको यहां Open पर क्लिक करना है। ( चूंकि आप अपने एपस्टोर में पेटीएम एप इंस्टाल कर चुके हैं तो आप यही प्रक्रिया सीधे पेटीएम एप खोलकर भी कर सकते हैं।
Step 6: अपनी मनपसंद भाषा सेट करें | Choose Language
Paytm App खुलते ही सबसे पहले आपको अपनी मनपसंद भाषा चुनने को कहा जाता है। सबसे पहले ही आपको हिंदी और अंग्रेजी के विकल्प दिखते हैं। भाषा पर टैप करने के बाद नीचे बने Continue के बटन पर टैप करिए।
(हमने यहां English का विकल्प चुना है, क्योंकि Payment की प्रक्रिया में अंग्रेजी शब्दों का मतलब हिंदी भाषी लोग भी पर्याप्त रूप से समझते हैं और धडल्ले से उपयोग करते हैं।)

Step 7: नया पेटीएम अकाउंट बनाना शुरू करें | Create New Account
नए पेज पर आपको सबसे उूपर Login to Paytm का विकल्प दिखता है। चूंकि अभी आपका अकाउंट नहीं बना है, इसलिए इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसी के ठीक नीचे Create a new account का लिंक है। इस पर टैप करके आप नया Paytm Account बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

Step 7: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें | Enter Your Mobile Number
इस स्टेप में आपसे अपना Mobile Number दर्ज करने को कहा जाता है, जिसके माध्यम से आपका Paytm Account चलेगा। ध्यान रहे, Mobile Number वही डालें, जिसका सिम आपके मोबाइल में पडा हो। क्योंकि अकाउंट बनाने की प्रक्रिया में verification के लिए OTP नंबर उसी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इसके बाद, ठीक नीचे मौजूद Proceed Securely बटन पर टैप कर दीजिए।

Step 9: अपना लॉगइन और पासवर्ड सेट करें | Sign Up
अब आपको Paytm Account के लिए अपना लॉगइन बनाना है। इस प्रक्रिया में आपको तीन चीजें यहां सेट करनी होती हैं।
1.Phone number: पहले खाने में आपको अपना फोन नंबर डालना है। आगे कभी भी पेटीएम अकाउंट ओपन करने के लिए इसी फोन नंबर को यूजर आईडी के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे।
2.Paytm password: दूसरे खाने में, अपना Password सेट करने की जगह होती है। Password बनाते वक्त ध्यान रखें कि उसमें कम से कम पांच अंक हों। उन पांच अंकों में भी कम से कम एक एबीसीडी का अक्षर (a/b/c/d वगैरह ) और कम से कम एक संख्या (1/2/3/4 वगैरह) जरूर शामिल हो।
3. Email ID: सबसे नीेचे आपसे Email ID डालने के लिए कहा जाता है। हालांकि, यह ऐच्छिक (Optional) होता है, आप चाहें तो Email ID न डालें, तो भी अकाउंट बन जाएगा। लेकिन, बेहतर होगा कि Email ID भी डालें, ताकि, अकाउंट तक पहुंचने का एक और जरिया आपके पास में रहे।
Note: पेटीएम अकाउंट पर Login करने के लिए अकाउंट में यूजर आईडी के रूप में आप अपने फोन नंबर या Email ID, किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।

Step 10: Enter One Time Password
अगले स्टेप में आपके मोबाइल नंबर (जिसे आपने यहां दर्ज किया है) पर एक 6 अंकों का OTP नंबर भेजा जाएगा। उसे Enter OTP के ठीक नीचे डाल दीजिए। OTP भरने के बाद जब आप सबसे नीचे लिखे Create a new account पर टैप कर देते हैं। इसके बाद आप जैसे ही ‘Create Account’ पर टैप करते हैं, आपका Paytm Account तैयार हो जाता है।

Step 11: केवाईसी से अपनी पहचान पुष्ट करें| KYC Verification
आपका Paytm Account बन तो गया है, लेकिन , लेकिन Paytm Account का उपयोग करने के लिए न्यूनतम केवाईसी (Minimum KYC) की प्रक्रिया भी पूरी करनी होती हैै।
रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार किसी अकाउंट से वित्तीय लेन-देन (Transactions) की अनुमति तभी मिल सकती है, जबकि उसके साथ Minimum KYC की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी हो। Minimum KYC के लिए आप निम्नलिखित में से किसी एक पहचान प्रमाणपत्र (Photo ID) का उपयोग कर सकते हैं।
- Voter ID
- PAN Card
- Driving License
- Passport
- NREGA Job Card
जिस भी ID का प्रयोग आप अपने पहचानपत्र के रूप में कर रहे हैं, सबसे पहले उसे सेलेक्ट कर लीजिए। फिर उसमें दर्ज अपने नाम को हूबहू यहां लिखें।
नाम भरने की जगह के ठीक नीचे एक छोटा सा वर्गाकार खाली बॉक्स है, जिसके बगल में लिखा है कि -I confirm that the above details are correct and be used for completing my minimum KYC.
इसका मतलब है-
मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मेरी ओर से ऊपर दी गई सभी जानकारियां सही हैं और न्यूनतम केवाईसी की प्रक्रिया में उपयोग की जाएं।
इस घोषणा के ठीक पहले छोटे बॉक्स में टिक कर दीजिए। और अंत में, सबसे नीचे बने Submit के बॉक्स पर टैप कर दीजिए।

इसी के साथ आपका पेटीएम अकाउंट तैयार हो गया। अब आप इस अकाउंट से पेटीएम की विभिन्न सुविधाओं (रिचार्ज, भुगतान, बुकिंग वगैरह) का प्रयोग कर सकते हैं।
विस्तार से पढ़ें- Paytm KYC की प्रक्रिया और फायदे
Useful Post: Full KYC Rules of Paytm, Phonepe and Amazon
3- पेटीएम से लेन-देन की प्रक्रिया कैसे शुरू करें
How to Transact Through Paytm
पेटीएम एप खोलकर आपको अपने अकाउंट में लॉगइन होना होगा। यूजर नेम के रूप में आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालनी होगी। लॉगिन होते ही आपके सामने पेटीएम से होन वाले कामों की लिस्ट छोटे-छोटे आइॅकान के रूप में दिखेगी (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)। जैसे कि
Pay : किसी को पैसा भुगतान करने के लिए
UPI Money Transfer: यूपीआई से किसी के खाते में पैसा भेजने के लिए
Passbook: अपने पिछले लेन—देन का स्टेटमेंट देखने के लिए
Add Money: अपने पेटीएम वालेट में पैसा डालने के लिए
Mobile Postpaid, Mobile Prepaid: मोबाइल सिम रिचार्ज करने के लिए
Electricity: बिजली का बिल भुगतान करने के लिए
इसी प्रकार Movie Ticket, Train Ticket, DTH वगैरह ढेरो विकल्प आपको मिलेंगे।
अपनी जरूरत के हिसाब से आप जिस भी आइकन पर टैप करेंगे, उसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मांगी गई जानकारियां डालने के साथ ही कुछ स्टेप में पूरी हो जाएगी।

तो दोस्तों ये थी पेटीएम एप के माध्यम से अपना अकाउंट बनाने की जानकारी। अब हम पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाने का तरीका जानेंगे।
4- पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर पेटीएम अकाउंट बनाना
How to Create Paytm account Through the Website
पेटीएम की वेबसाइट की मदद से Paytm account खोलने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स अपनाने पडते हैं।—
- Step1: पेटीएम की वेबसाइट खोलिए। इसका वेबएड्रेस है—Paytm.com। होमपेज पर सबसे ऊपर बिल्कुल दाहिने कोने में दखिए जहां Log In/Sign Up लिखा है। इस पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 2: यहां आपसे Sign In to Paytm करने के लिए Registered Paytm Mobile Number या Email ID डालने को कहा जाता है। उसके ठीक नीचे Paytm Password डालने को कहा जाता है।
- अब चूंकि आपका Account पहले से बना हुआ नहीं है, इसलिए आप ये जानकारियां यहीं दर्ज नहीं कर सकते और Sign in भी नहीं कर सकते।
- आपको अपनी लॉगइन बनानी होगी। इसलिए आप Sign In to Paytm के दाहिने बगल में लिखे ‘Sign Up’ पर क्लिक कर देना है।
- Step 3: अपनी लॉगइन बनाने के लिए यहां पर आपसे निम्नलिखित जानकारियां भरने को कहा जाता है—
- Mobile Number : यहां अपना वह मोबाइल नंबर डालिए, जिस पर आप पेटीएम अकाउंट चलाना चाहते हैं।
- Create Paytm Password : यहां आपको अपनी मर्जी का एक पासवर्ड डालना है। पासवर्ड कम से कम 5 अंकों (characters) का होना चाहिए। उन पांच अकों में भी कम एक संख्या (गिनती का अक्षर) हो और कम से कम एक alphabet (
अंग्रेजी वर्णमाला का अक्षर ) जरूर शामिल हो। - Email ID (optional): यहां आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है। यह अनिवार्य नहीं है, चाहें तो नहीं भी डाल सकते हैं।
- ये सारी चीजें डालने के बाद सबसे नीचे Proceed के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 4: अगले पेज पर आपको अपना Paytm Wallet बनाने का आॅप्शन मिलता है। जैसे ही Create your Paytm Wallet पर क्लिक करेंगे, यह आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर भेजेगा। स्क्रीन पर ओटीपी नंबर के खाने में आपको यह नंबर डाल देना है। इसी के साथ आपका पेटीएम अकाउंट तैयार हो जाएगा।
- Step 5: पेटीएम अकाउंट बनने के बाद लेन-लेन की प्रक्रिया शुरू करने के पहले आपको मिनिमम केवाईसी भी पूरी करनी होती है, इसके लिए Voter ID,PAN Card,Driving License, Passport, NREGA Job Card में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ध्यान दें: QR Code की मदद से आप डायरेक्ट कम्प्यूटर पर भी अपने Transaction या अन्य कार्य कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए कम्प्यूटर/लैपटॉप के साथ-साथ आपके पास Smartfone होना चाहिए।
5- पेटीएम अकाउंट के उपयोग और फायदे
Uses and Benefits of Paytm Account
पेटीएम न सिर्फ तेज और सुरक्षित लेन-देन की सुविधा देता है, बल्कि यह अनेक उपयोगी वित्तीय कामों को निपटाने में भी आपकी मदद करता है। उदाहरण के लिए—
- रिचार्ज करना: Paytm की मदद से आप विभिन्न प्रकार के रिचार्ज जैसे कि Mobile Recharge, Datacard Recharge, DTH Recharge, Metro Card Recharge वगैरह कर सकते हैं।
- बिल पेमेंट: पेटीएम की मदद से आप विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, जैसे कि Mobile Bill Payment, Landline Bill Payment, Datacard Bill Payment, Broadband Bill Payment, Electricity Bill Payment, Gas Bill Payment, Water Bill Payment वगैरह।
- ऑनलाइन बुकिंग : पेटीएम से आप विभिन्न प्रकार की बुकिंग भी कर सकते हैं, जैसे कि सिलेंडर बुक करना, Movie Tickets, Bus Tickets, Hotels, Flight Tickets, Food Delivery, मनोरंजन पार्क टिकट वगैरह।
- डिजिटल गोल्ड – पेटीएम के जरिए आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। जब चाहें इसकी डिलिवरी भी मिल जाती है।
- दुकानों, स्टोरों, बिक्री केंद्रों पर भुगतान: पेटीएम ने देश भर करोडों दुकानदारों और व्यापारियों को अपने नेटवर्क से जोड रखा है। वहां आप व्यक्तिगत या कारोबारी लेन-देन को पेटीएम से भी निपटा सकते हैं।
- निवेश: पेटीएम की मदद से आप Insurance Premium Payment, mutual fund schemes वगैरह मे निवेश भी कर सकते हैं। गोल्ड या विदेशी मुद्रा की खरीद वगैरह भी कर सकते हैं।
- कैशबैक भी: पेटीएम से बिल पेमेंट, रिचार्ज, बुकिंग वगैरह पर आपको Cashback भी मिलता है।
तो दोस्तों, ये थी पेटीएम अकाउंट बनाने की जानकारी। इसके बाद आपको पेटीएम वॉलेट में पैसा भी डालना होगा। डिजिटल पेमेंट के तरीकों और उनके फायदों के बारे में जानने के लिए आप हमारी साइट पर मौजूद निम्नलिखित लेखों की मदद ले सकते हैं
Comment Policy:Your words are your own, so be nice and helpful if you can. Please, only use your real name and limit the amount of links submitted in your comment. We accept clean XHTML in comments, but don't overdo it please.