आप मोबाइल बैंकिंग से परिचित तो होंगे ही । मोबाइल बैंकिंग में आप अक्सर MPIN का नाम सुनते होंगे । अधिकतर लोगों की तरह आपके मन में भी MPIN के बारे में कई सवाल उठते होंगे। एमपिन क्या है? MPIN क्यों जरूरी है? इसे कैसे प्राप्त किया जाये या कैसे बदलें? अगर हम अपना एमपिन भूल जाएं तो नया कैसे प्राप्त करें? इस पोस्ट में मैंने आपके ऐसे सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है ।
MPIN क्या है
MPIN एक प्रकार का कोड है | यह एटीएम पिन की ही तरह का चार अंको (कुछ बैंकों में 6 अंक ) का होता है | जिस प्रकार एटीएम का इस्तेमाल करते समय आपको हर बार उसका पिन कोड डालना पड़ता है उसी प्रकार मोबाइल बैंकिंग, USSD बैंकिंग और UPI ऐप्स से लेनदेन करते समय आपको एमपिन डालना पड़ता है | आप इसे सिर्फ अपने मोबाइल से लेनदेन करते समय प्रयोग कर सकते हैं | यह आपके खाते से मोबाइल बैंकिंग, USSD बैंकिंग और UPI से होने वाले लेनदेन को सुरक्षित बनाता है |
यूपीआई या यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के बारे में और जानिए
एमपिन क्यों जरुरी है
बैंक से होने वाले लेनदेन के लिए दो स्तर की सुरक्षा होनी जरुरी होती है | जिस प्रकार आपको एटीएम से लेनदेन करते समय पहले स्तर की सुरक्षा आपका एटीएम और दूसरे स्तर की सुरक्षा आपका एटीएम पिन होता है | जब तक किसी के पास ये दोनों नहीं होंगे तब तक वह आपके खाते से लेनदेन नहीं कर सकता |
ठीक इसी प्रकार मोबाइल के द्वारा लेनदेन करते समय पहले स्तर की सुरक्षा आपका मोबाइल नंबर तथा दूसरे स्तर की सुरक्षा आपका MPIN होता है |इसके बिनाआप या कोई और आपके खाते से लेनदेन नहीं कर सकता है |
MPIN का प्रयोग
जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूँ कि एमपिन आपके मोबाइल से होने वाले लेनदेन में इस्तेमाल किया जाता है | यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोड है | नीचे दी गयी बैंकिंग सुविधाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है:
- मोबाइल एप बैंकिंग
- SMS बैंकिंग
- USSD बैंकिंग
- UPI ऐप्स
- IMPS
- IVR
MPIN कैसे प्राप्त करें या एमपिन कैसे बदलें
MPIN पाने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर होना पड़ेगा | जब आप मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो बैंक आपको यूजर आईडी के साथ आपका एमपिन देता है | आप अपना MPIN USSD और UPI ऐप्स के द्वारा भी बना सकते हैं | इसे USSD बैंकिंग और UPI ऐप्स के जरिए क्रिएट करना बिलकुल ही आसान है |
USSD से MPIN जेनरेट करना
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें
- अगली स्क्रीन पर अपने बैंक का तीन अक्षरों वाला नाम या IFSC के शुरुआती चार अक्षर या बैंक के संख्या कोड के शुरुआती दो अक्षर डालें और भेज दें |
- अगली मेनू में 7 लिखें और फिर से भेज दें |
- एमपिन जेनरेट करने के लिए 1 लिखें और भेजें
- दिए गए निर्देशों के अनुसार MPIN जेनरेट करें
USSD से एमपिन कैसे बदलें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें
- अगली स्क्रीन पर अपने बैंक का तीन अक्षरों वाला नाम या IFSC के शुरुआती चार अक्षर या बैंक के संख्या कोड के शुरुआती दो अक्षर डालें और भेज दें |
- अगली मेनू में 7 लिखें और फिर से भेज दें |
- MPIN बदलने के लिए 2 लिखें और भेजें |
- अगली स्क्रीन पर पुराना एमपिन, नया MPIN डालें, कन्फर्म करें और सबमिट कर दें|
SBI UPI apps का प्रयोग करके MPIN जेनरेट करें:
- SBI UPI app में लॉग इन करें |
- Account Management में जाएँ |
- जिस अकाउंट का एमपिन जेनरेट करना चाहते हों उसको चुनें |
- Set MPIN आप्शन पर जाएँ |
- वहां दिए गए निर्देशों के अनुसार एमपिन जेनरेट करें |
UPI ऐप्स का प्रयोग करके बदलें
- SBI UPI app में लॉग इन करें |
- ‘Account Management’ में जाएँ |
- जिस अकाउंट का एमपिन बदलना चाहते हों उसको चुनें |
- ‘Change एमपिन’ आप्शन पर जाएँ |
- अपना पुराना MPIN, नया MPIN डालें, कन्फर्म करें और सबमिट कर दें |
मैंने आपको समझाने के लिए SBI UPI एप SBI Pay का प्रयोग किया है | लेकिन MPIN जेनरेट करने या बदलने की प्रक्रिया लगभग सभी UPI apps जैसे ICICI UPI app, HDFC UPI app और PNB UPI app में एक जैसी ही है |
एमपिन भूल जाने पर क्या करें
अपना MPIN भूल जाने पर आपको कोई भी चिंता करने की जरुरत नहीं है । आप किसी भी समय एक नया एमपिन जेनरेट कर सकते हैं । आप नेट बैंकिंग, USSD बैंकिंग या फिर UPI apps का इस्तेमाल करके आसानी से नया MPIN बना सकते हैं । नेट बैंकिंग से नया एमपिन जेनरेट करने की प्रक्रिया सभी बैंकों में अलग अलग हो सकती है लेकिन USSD और UPI ऐप्स की प्रक्रिया लगभग एक समान है ।
मोबाइल बैंकिंग में एमपिन की ही तरह MMID का नाम भी आपके सामने आया होगा। ये भी बिना खाता नंबर के पैसा भेजने के काम आता है।