Digital Transactions की दुनिया में, जिन एप ने तेजी से जगह बनाई है, Google Pay (Tez) एप उनमें से एक है। इस App की मदद से आप पैसा भेज सकते हैं, मंगा सकते हैं, बिल चुकता कर सकते हैं। और हां, इसके प्रयोग पर आपको इनाम (reward) भी मिलते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Google Pay(Tez) एप में अपना Account कैसे बनाएंगे? लेन-देन, बिल भुगतान, और अन्य प्रक्रियाओं के लिए उसका उपयोग कैसे करेंगे।
Note: Google Pay (Tez) के बारे में डिटेल्स की ओर बढने से पहले, हम आपको बता दें कि Tez का नाम ही अब बदलकर Google Pay हो गया है। इसलिए इस लेख में हम Google Tez की जगह पर Google Pay (Tez) शब्द का उपयोग करेंगे।

1. गूगल पे (तेज) एप कैसे डाउनलोड करें
आपका मोबाइल अगर Android बेस्ड स्मार्टफोन है तो आप Google Pay (Tez) app इंस्टाल करने के लिए Google Play का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप iPhone users हैं तो फिर I Store में इसे सर्च कर सकते हैं। हमने यहां एंड्रायड यूजर्स और iPhone users के लिए अलग-अलग डायरेक्ट लिंक दिए हैं, ताकि आपको Google Pay App सर्च के लिए ज्यादा भटकना न होना पडे।
Android के लिए-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.nbu.paisa.user
ध्यान दें: एंड्रायड फोन पर Google Pay (Tez) का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आपके फोन का android version कम से कम 5.0 (Lollipop) या इससे भी उन्नत (Upgraded) श्रेणी का हो।
For iPhone के लिए-
https://itunes.apple.com/in/app/google-pay-for-india-tez/id1193357041?mt=8
ध्यान दें: Google Pay (Tez) एप को अब कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन यह सिर्फ Chrome, Safari, और Firefox ब्राउजर्स पर ही काम करेगा। शुरुआत में यह सिर्फ Smartphone या Tablet पर ही चलता था।
गूगल पे एप क्या है विस्तार से जानें
2. गूगल पे (तेज) पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? How to Register on Google Pay (Tez)
Google Pay (Tez) app को install करने के बाद सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। Registration प्रक्रिया में जाने से पहले आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए—
- आपके पास अपना bank account होना चाहिए, जिसे आप Google Pay के साथ लिंक कर सकें
- उस bank account से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए, उसका प्रयोग Registration के लिए होगा
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सिम आपके Smart Phone में लगा हो और एक्टिव भी हो
- उस सिम में कुछ balance भी पडा हो क्योंकि कन्फर्मेशन के लिए आपके ही नंबर से SMS भेजा जाता है
ध्यान दें: आपके मोबाइल नंबर के Confirmation के लिए जब SMS जाता है, तो उसके लिए सामान्यत 1.50 रुपए कटता है। उस मोबाइल नंबर पर Free SMS वाला प्लान पडा हो तो भी चलेगा।
अपनी भाषा चुनें | Choose Language
Registration की प्रक्रिया में पहला कदम है-अपनी मनपसंद भाषा का चयन। आगे आपको जो निर्देश मिलेंगे, उसी भाषा में मिलेंगे। आप भारत की प्रमुख 8 भाषाओं में से किसी एक का चयन यहां कर सकते हैं। ये भाषाएं हैं— English, Hindi, Bengali, Gujarati, Kannada, Marathi, Tamil, and Telugu
मोबाइल नंबर दर्ज करें| Enter Mobile Number
दूसरे स्टेप में आपको अपना दस अंकों का mobile number दर्ज करना है। ध्यान रखेेंं कि भारत में किसी भी UPI App को प्रयोग में लाने के लिए भारतीय Mobile Number होना अनिवार्य है।
मोबाइल नंबर डालने के बाद, दाहिने कोने में बने तीर के निशान पर टैप करें।
मैसेज भेजने की अनुमति दें | Give Permissions
अगले स्टेप में गूगल पे एप आपसे UPI server को SMS भेजने के लिए permission मांगेगा। अनुमति मिलते ही आपके मोबाइल नंबर से SMS जाएगा और फिर UPI की ओर से आपके मोबाइल नंबर को प्रमाणित (authenticate) करने का SMS भी आएगा।
कॉन्टैक्ट नंबरों के लिए अनुमति| Permission for Contacts
इसके बाद एप आपसे आपके संपर्क नंबरों (contacts) और location के बारे में भी permission मांगेगा। अपने परिचित लोगों को आसानी से पैसा भेजने या मंगाने के लिए contacts permission देना ठीक रहता है।

अब आपसे अपना google account चुनने को कहा जाएगा। आप अपने जिस भी gmail account को यहां लिंक करना चाहें, उसकी मेल आईडी सेलेक्ट कर सकते हैं।
ओटीपी डालें | Enter OTP
अगले स्टेप में, Google Pay (Tez) की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर का मैसेज आएगा। उसे देखकर ओटीपी के खाने में भर दें। इसके बाद आगे की ओर जाने वाले तीर पर टैप कर दीजिए। इसी के साथ आपका mobile number सत्यापित हो जाएगा।
लॉगइन का तरीका चुनें| Choose Login Method
अब आपको Google Pay (Tez) का प्रयोग करने के लिए, login पासवर्ड का चयन करना है। आप screen lock पैटर्न को भी पासवार्ड के तौर पर अपना सकते हैं। अगर आप finger prints का आप्शन चुनते हैं तो इसे चलाने में ज्यादा आसानी होगी। लेकिन, बेहतर सुरक्षा के लिए अच्छा होगा कि आप google PIN का आप्शन चुनें। अगर पहले से Google PIN सेट नहीं है तो नया भी सेट कर सकते हैं।
इसी के साथ गूगल पे तेज एप पर आपकी registration प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके बाद Continue के बटन पर टैप कर दीजिए।
गूगल पे कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें
3. अपना बैंक खाता लिंक करें| Link Bank Account
Google Pay (Tez) एप पर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको अपना bank account इससे लिंक करना पडता है। बिना bank account लिंक किए, आप किसी Transaction के लिए इस एप का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। दरअसल, गूगल पे एप को internet banking के आसान platform के रूप में बनाया गया है। इसे mobile wallet की तरह प्रयोग नहीं किया जा सकता। Google Pay (Tez) एप से bank account लिंक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है—

- अपने प्रोफाइल चित्र पर Tap करिए। यह आपको ऊपर बाएं कोने पर दिखता है। Google Pay App आपके Google Account से इस फोटो को अपने आप ले लेता है।
- अगले स्टेप में आपका प्रोफाइल पेज खुलता है, जिस पर आपके personal details (नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वगैरह) दर्ज रहते हैं। इसी पेज पर पर आपको Bank Account का लिंक नजर आएगा। यहीं नया बैंक अकाउंट जोडने का लिंक (add a new bank account) भी दिखता है।
- अब आपको उन सभी बैंकों की लिस्ट नजर आएगी, जिनसे आपका Mobile Number लिंक है। और वे UPI platforms पर एक्टिव हैं। यह लिस्ट अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम से (alphabetically) होगी। जैसे ही आप किसी बैंक को सेलेक्ट करते हैं, आपके एप की तरफ से उस बैंक के पास एक SMS भेजा जाएगा।
- आपके मोबाइल नंबर से SMS जाने पर , संबंधित बैंक आपके account संबंधी details ले लेता है। SMS से आपके मोबाइल नंबर का Verification होते ही, उस बैंक का अकाउंट Google Pay पर आपको दिखने लगता है। किसी एक बैंक में, एक से ज्यादा अकाउंट हैं तो सभी अकाउंट यहां दिखते हैं।
- इस प्रक्रिया से, आप चाहें तो कई bank account भी Google Pay (Tez) app से लिंक कर सकते हैं।
4. यूपीआई पिन सेट करें| Set UPI PIN
जब आप किसी UPI App की मदद से अपने किसी bank account से पैसा भेजते हैं, तो इसके लिए UPI PIN की जरूरत होती है। आप अपने हर Bank Account के लिए अलग-अलग UPI PIN तय कर सकते हैं। उस अकाउंट से लेन-देन में किसी भी UPI App के लिए वह पिन काम करेगा। अगर, आपने पहले कभी उस अकाउंट के लिए UPI PIN सेट किया है, तो नया पिन सेट करने की जरूरत नहीं है। अगर नहीं, तो नया UPI PIN सेट करना होगा।
- UPI PIN सेट करने के लिए, अपने प्रोफाइल फोटो पर tap करिए। उसके बाद bank account पर टैप करिए। यहां आपको आपके मोबाइल नंबर से लिंक bank account दिखेगा, उस पर टैप करिए तो UPI PIN सेट करने का विकल्प मिलेगा।
- किसी बैंक अकाउंट के लिए UPI PIN सेट करने की प्रक्रिया में, आपको दो तरह के डाटा दर्ज करने होते हैं-
- उस अकाउंट के debit card के अंतिम छह नंबर
- डेबिट कार्ड में दर्ज Expiry date


- डेबिट कार्ड संबंधी इन details को दर्ज करने के बाद next के बटन पर टैप कर दीजिए। अब आपके mobile number पर फिर से एक OTP नंबर भेजा जाएगा। इस बार Google pay App अपने आप OTP नंबर पहचान लेगा।
- इसके बाद आपको UPI PIN सेट करने का निर्देश मिलेगा। अलग-अलग बैंकों के हिसाब से यह UPI PIN 4 या 6 अंकों का हो सकता है। एक बार UPI PIN दर्ज करने के बाद उसे कन्फर्म करने के लिए दोबारा भी UPI PIN डालना होगा।
इसी के साथ Google Pay (Tez) app पर आपका अकाउंट बनने की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब आप इसकी मदद से लेन-देन संबंधी विभिन्न काम बहुत तेजी से और आसानी से निपटा सकेंगे।
फोनपे और पेटीएम में यूपीआई पिन कैसे सेट करें
5. अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें
How to Check Balance of Bank Account
अन्य UPI app की तरह ही Google Pay की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस बडी आसानी से चेक कर सकते हैं। लेकिन उस अकाउंट का UPI PIN ध्यान रखना होगा। जब भी आप Bank Account का बैलेंस जानना चाहेंगे, हर बार UPI PIN डालना होगा। गूगल पे पर अकाउंट बैलेंस जानने के स्टेप्स इस प्रकार हैं—
- Google Pay एप खोलिए और अपने प्रोफाइल फोटो पर टैप करिए
- आपके सामने जो प्रोफाइल पेज खुलता है, उस पर अपना Bank account पर टैप करें
- आपके सामने आपके मोबाइल नंबर से लिंक सभी bank account की लिस्ट आ जाएगी। उसमें से जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें
- अगले पेज पर आपके नाम, फोन नंबर, UPI आईडी के नीचे view Balance का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप कर दीजिए।
- आपसे उस अकाउंट का UPI Pin मांगा जाएगा। जैसे ही पिन डालेंगे, उस अकाउंट में मौजूद रकम (Balance) दिखने लगेगी।

ध्यान दें: यूपीआई एप की मदद से आप सिर्फ अपने बचत खाते (saving account) का बैलेंस जान सकते हैं। FD account या PPF Account वगैरह का बैलेंस नहीं जान सकते। अन्य तरह के खातों का बैलेंस जानने के लिए आपको net banking का उपयोग करना चाहिए।
6. किसी के अकाउंट में पैसे कैसे भेजें| How to Send Money
किसी भी UPI app का मुख्य काम ही पैसे transfer करना है। गूगल पे एप से पैसे भेजना बहुत आसान है। इसके Tez Mode से यह काम और भी ज्यादा तेजी से निपटा सकते हैं। तो सबसे पहले हम Tez Mode से ही पैसा भेजने की प्रक्रिया बताते हैं, उसके बाद सामान्य तरीके से पैसा भेजने की प्रक्रिया बताएंगे।
तेज मोड से पैसे भेजना या मंगाना
Send or Receive Money Through the Tez Mode
Tez Mode से पैसा भेजने में आपको पैसा पाने वाले (beneficiary) के विषय में कोई जानकारी दर्ज नहीं करनी पडती। ये आपके आसपास मौजूद व्यक्ति के Account में पैसा भेजने के लिए Google Pay की खास सुविधा है। यह Shareit की तरह से काम करता है। Google Pay App खुलते ही सबसे पहले Tez Mode का ही ऑप्शन दिखता है।
- गूगल पे खोलने पर, जो पेज खुलता है उस पर गोलाकार बडी सी ‘Tez Mode’ की button दिखती है, उस पर टैप करें।
- अगले स्टेप में उसी गोलाकार बटन बटन के ऊपर PAY (पैसा भेजने का लिंक) और बटन के नीचे Recieve (पैसा मंगाने का लिंक) आ जाता है।
- जैसे ही आप Pay पर टैप करते हैं, यह आपके आसपास मौजूद ऐसे व्यक्तियों की सूची दिखाने लगेगा, जो Tez mode पर एक्टिव है और पैसा लेने (Receive) को तैयार है
- उस व्यक्ति को सेलेक्ट करिए, और भेजी जाने वाली रकम दर्ज करिए।
- अगले स्टेप में आपको UPI PIN डालना होगा। जैसे ही आप इतना करते हैं आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा।
Note: तेज मोड से पैसा मंगाने की प्रक्रिया भी पैसा भेजने जैसी है। सिर्फ उसमें Pay की जगह पर Receive के लिंक से शुरुआत करनी है। आगे ऐसे ही स्टेप आएंगे, उन पर बढते जाना है।
सामान्य तरीके से पैसे भेजना या मंगाना
Send or Receive Money Through Normal Mode
Google Pay App को खोलते हैं तो Tez Mode के ठीक नीेचे G Pay लिखा दिखता है। इसके नीचे कई गोल-गोल बटन दिखते हैं, जिनमें सबसे पहले ‘New’ का बटन है और बाकी में आपके Contact list में शामिल Google Pay users के प्रोफाइल फोटो दिखते हैं।
- अगर किसी नए व्यक्ति या संस्था के Account में पैसा भेजना है तो ‘New’ के बटन पर टैप कर दीजिए।
- अगले पेज पर आपको भुगतान के कई आइकॉन दिखते हैं, जैसे कि Mobile Recharge, Bill Payment, Bank Transfer, Phone number, UPI ID or QR वगैरह। इनमें से Bank Transfer वाले बटन पर टैप कर दीजिए।
- जिस Bank Account में पैसा भेजना है, उस अकाउंट का नंबर और संबंधित बैंक शाखा का IFSC Code डाल दीजिए। जिस व्यक्ति या संस्था का वह Account है, उसका नाम भी निर्धारित जगह पर डाल दें। ये सारी जानकारियां भरने के बाद Continue बटन दबाना है।
- अगले स्टेप में, जितना पैसा भेजना है, वह रकम दर्ज करेंगे और अपने जिस अकाउंट से पैसा कटवाना है, उसे सेलेक्ट कर दीजिए।
- आखिर में UPI Pin डालना होता है, इसी के साथ आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा।
Contacts लिस्ट में शामिल व्यक्ति/ संस्था के नाम पैसा भेजना
- गूगल पे एप खोलते ही पहले पेज पर तेज मोड के ठीक नीचे आपको उन लोगों के नाम दिखते हैं, जो Google Pay रजिस्टर्ड हैं और आपकी Contacts list में शामिल हैं।
- अगर New लिखे बटन को दबाकर आगे बढ जाते हैं तो भी अगले पेज पर नीचे Google Pay Connections के तहत ऐसे लोगों की लिस्ट दिखती है। उनके नाम के साथ फोन नंबर भी दिखते हैं।
- जिस व्यक्ति का पैसा भेजना है, उसके कंटैक्ट नंबर पर टैप कर दीजिए।
- अगले स्टेप में आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो, उसका फोन नंबर और चैटिंग ऑप्शन दिखता है। इन सबके नीचे एक ही लाइन में क्रम से pay, Receive और type के ऑप्शन दिखते हैं।
- पैसा भेजना है तो Pay पर टैप करें और पैसा मंगाना है तो Request पर टैप करें।
- अगले स्टेप में भेजने वाली रकम (Amount) दर्ज करिए और अपना वह Bank Account सेलेक्ट करिए, जिससे पैसा आपको कटवाना है।
- अगले स्टेप में यूपीआई पिन दर्ज करके उस ट्रांजेक्शन को पूरा कर सकते हैं।
Note: पैसा भेजने की तरह ही की पैसा मंगाने का भी तरीका है। पैसा मंगाने के लिए Pay की जगह पर Request के विकल्प पर टैप करना होता है। आगे जैसे निर्देश मिलते जाएं, उन्हें करते जाएं।
फोन नंबर के माध्यम से पैसा भेजना| Transfer to a Phone number
आप सीधे किसी का फोन नंबर टाइप करके भी उसके नाम, पैसा भेज सकते हैं। बशर्ते उस फोन नंबर पर Google Pay App प्रयोग में हो।
- जब आप New ऑप्शन पर टैप करके आगे बढते हैं तो उसमें उूपर बने आइकॉन में एक फोन नंबर का आइकॉन भी होता है। इस आइकॉन पर टैप कर दीजिए।
- जो नया पेज आता है उस पर आपको उस फोन नंबर को टाइप करना होता है, जिस पर आप पैसा भेजना चाहते हैं। इसके बाद नीचे बने Verify के बटन पर क्लिक करेंगे।
- अगर उस नंबर पर Google pay App काम कर रहा होगा तो पेमेंट प्रक्रिया आगे बढ जाएगी। वरना Not a Google pay user लिखकर आ जाएगा।
- अगले स्टेप में आपको भेजने वाली रकम दर्ज करनी है और पैसा कटने वाला अपना Bank Account सेलेक्ट करना होगा। अंत में अपने बैंक अकाउंट से संबंधित UPI pin डालकर Transaction पूरा कर सकते हैं।
नोट: Google Pay Tez का प्रयोग करने वाले का फोन नंबर अगर आपके Contact नंबरों की लिस्ट मे शामिल है तो, वह शुरू में आपके पेमेंट पेज पर या आगे google Tez connections में दिखता रहता है। आप डायरेक्ट वहां से भी payment की प्रक्रिया आगे बढा सकते हैं।
यहां फोन नंबर वाला ऑप्शन, आपको किसी नए नंबर के बारे में यह कन्फर्म करता है कि उस पर Google Pay एक्टिव है कि नहीं। यानी कि उस नंबर पर Google Pay तेज से पैसा भेज सकते हैं कि नहीं।
UPI ID या QR code की मदद से पैसे भेजना
जब आप किसी UPI App पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको एक यूनिक UPI ID भी मिलती है। आप सीधे UPI ID पर भी पैसा भेज सकते हैं या मंगा सकते हैं। इसी तरह UPI App से अपने अकाउंट का QR code जनरेट करके उस पर भी पैसा भेज सकते हैं या मंगा सकते हैं।
जब आप पेमेंट के लिए New ऑप्शन पर टैप करते हैं तो नए पेज पर जो ऑइकॉन आपको दिखते हैं, उनमें एक ऑइकॉन UPI ID QR code का भी रहता है। उस पर टैप करके आप Payment की प्रक्रिया आगे बढा सकते हैं।
7.दोस्तों को गूगल पेज एप Refer कर कमाएं पैसे
गूगल पे तेज एप आपको किसी नए व्यक्ति को Google Pay App से जोडने के लिए 51 रुपए का इनाम भी देता है।
- आप अपने मोबाइल पर जब Google Pay App खोलते हैं तो पहले ही पेज पर सबसे नीचे जाने पर Invite A Friend का ऑप्शन मिलता है। इस पर टैप करेंगे तो एक Massage स्क्रीन पर दिखता है।(नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)।
- इस मैसेज को को SMS के रूप में या किसी शेयरिंग एप (जीमेल, व्हाटस एप, ब्लूटूथ, शेयर इट) वगैरह से आपने परिचित को भेज दीजिए।
- आपके भेजे गए मैसेज के लिंक का प्रयोग कर आपके दोस्त या परिरिचत, खुद को Google Pay पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।
- आपके दोस्त की ओर से Google Pay App के माध्यम से जब भी किसी को पहला Payment होगा, तुरंत आपके अकाउंट में 51 रुपए आ जाएंगे।
तो दोस्तों। ये थी Google Pay (Tez) App पर अपना अकाउंट बनाने और उससे पैसा भेजने और मंगाने के बारे में जानकारी। UPI Payments संबंधी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए आप हमारे इन लेखों की मदद ले सकते हैं-
Comment Policy:Your words are your own, so be nice and helpful if you can. Please, only use your real name and limit the amount of links submitted in your comment. We accept clean XHTML in comments, but don't overdo it please.