साल भर से ज्यादा हो गए हैं लेकिन भीम app आज भी बेजोड़ है। Reward के चक्कर में बहुत से लोग ने गूगल तेज का इस्तेमाल जरूर शुरू किया है लेकिन भीम उनके smartphone से हटा नहीं है। दरअसल भीम अप्प इतना आसान और simple है कि बाकी apps के लिए उसकी बराबरी कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि भीम के आने के बाद दूसरे UPI app ने भी simplicity पर काम किया है। इस पोस्ट में हम आपको भीम के बारे में पूरी जानकारी देंगे। मैंने सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को दस बिन्दुओं में बांट दिया है ताकि आपको समझने में आसानी हो।
#1. NPCI ने तैयार किया भीम एप
NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरोपोरेशन एक अर्धसरकारी संस्था है और ये देश में payment system develop करने का काम कर रही है। इसी ने IMPS, Rupay, NACH और ECS जैसे पेमेंट सिस्टम को डेवलप किया है। इसी सिलसिले में NPCI ने एक बेहद ही आसान पेमेंट सिस्टम UPI को भी डेवलप किया है। ये system फोन पर काम करता है।
बाकी सभी सिस्टमों की तरह बैंकों को ही यूपीआई को आगे बढ़ाना था। बैंको ने कई UPI based apps बनाए भी लेकिन ये उतने user freindly नहीं थे। आखिरकार नोटबंदी के समय लोगों को सुविधा देने के लिए सरकार ने NPCI से खुद का एप बनाने के लिए कहा। और इसके बाद महीने भर के अंदर NPCI ने भीम एप को launch कर दिया। देखते ही देखते इस एप ने यूपीआई पेमेंट सिस्टम को आसमान पर पहुंचा दिया।
#2. यूपीआई पर आधारित है भीम
जैसा कि मैंने बताया कि भीम एप यूपीआई पेमेंट सिस्टम पर काम करता है। यूपीआई का full form है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस। इसे unified इसलिए कहा गया क्योंकि ये सिस्टम सभी बैंकों के लिए काम करता है।
एनपीसीआई ने अगस्त 2016 में कुछ बैंकों के साथ लेकर इसे लॉन्च किया था। धीरे-धीरे कई और बैंक जुड़ते गए। और अब तो करीब-करीब सभी बैंकों ने यूपीआई को अपना लिया है। इतना ही नहीं तमाम दूसरे पेमेंट एप और wallet भी UPI system का इस्तेमाल करने लगे हैं। यहां तक कि पेटीएम की भी आखिरकार यूपीआई के शरण में आना पड़ा। आज यूपीआई fund transfer का सबसे popular सिस्टम बन गया है। पेटीएम, फोनपे, तेज आदि एप यूपीआई सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़ें- पेमेंट के लिए यूपीआई पिन की जरूरत क्यों
फोनपे का कस्टमर केयर और टोलफ्री नंबर
#3. तुरंत पेमेंट
यूपीआई के चलते भीम से पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाते हैं। आपने पेमेंट confirm किया नहीं कि पैसा आपके खाते से निकलकर दूसरे के खाते में जुड़ जाएगा। तीस सेकंड के अंदर आप दोनों लोगों को SMS भी मिल जाएगा।
BHIM एप हर वक्त काम करता है। चौबीसों घंटे और साल के हर दिन। ना कोई छुट्टी ना हड़ताल।
भीम के जरिए जब हम किसी नए शख्स को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो किसी तरह का इंतजार नहीं करना पड़ता है जबकि दूसरे तरीकों में कुछ देर के लिए इंतजार करना पड़ता है।
#4. बैंक खाता जानने की जरूरत नहीं
भीम एप से पैसा एक खाते से दूसरे खाते में तुरंत ट्रांसफर हो जाता है लेकिन ये काम बिना खाता संख्या जाने हो जाता है। है ना हैरान करने वाली बात ! लेकिन यूपीआई एप्स में इस फीचर को दिया गया है ताकि आपका बैंक खाता सेफ रहे।
आमतौर पर दूसरे फंड ट्रांसफर के तरीकों में पैसा पाने के लिए खाता संख्या और IFSC code बताना जरूरी होता है। लेकिन भीम के मामले में मोबाइल नंबर, आधार नंबर या फिर यूपीआई आईडी से काम चल जाता है। Email ID की तरह ही आप पैसा पाने के लिए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बना सकते हैं। इसे कभी भी बदला जा सकता है।
#5. पैसा मांगने की सुविधा
यूपीआई सिस्टम में ही ये अनोखी सुविधा है। इसके जरिए आप किसी से पैसा मांग सकते हैं। भीम में भी यही सुविधा है। बस इसका इस्तेमाल करने की एक शर्त है कि आप जिससे पैसा मांग रहे हैं उसके स्मार्टफोन में भीम या कोई दूसरा यूपीआई एप होना चाहिए।
जब एप भीम एप के जरिए किसी से पैसा की दरख्वास्त करते हैं तो उस शख्स को तुरंत एक नोटिफिकेशन मिलता है। उस नोटिफिकेशन को टैप करने पर वो शख्स अपने यूपीआई एप में पहुंच जाएगा। एप में पेमेंट को कन्फर्म करते ही पैसा उसके खाते से तुरंत आपके खाते में आ जाएगा।
पैसा मांगने का ये तरीका उधार वापस पाने और ग्राहक से पैसा लेने में बहुत उपयोगी है।
Also Read: How To Get Money Using Request Feature
#6. मोबाइल नंबर के आधार पर VPA
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के जरिए आप बिना खाता नंबर जाने ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। भीम ने इस सुविधा का लाभ उठाना और आसान कर दिया है। भीम एप इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति को एक रेडीमेड VPA मिलता है। ये VPA उसके मोबाइल नंबर के आधार पर बनाया जाता है।
जैसे अगर आपका मोबाइल नंबर xxx है तो आपका VPA होगा xxx@upi. इस फॉर्मूले से आप अपने किसी भी परिचित का VPA जान सकते हैं बिना उससे पूछे। आजमा कर देखिए।
#7. किसी भी बैंक खाते को जोड़ें
भीम एप किसी भी बैंक खाते को इसके साथ जोड़ने की सुविधा देता है। दरअसल अगर आप अपने खाते से किसी को पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उस खाते को भीम से जोड़ना होगा। भीम में आप अपने किसी भी बैंक के खाते को जोड़ सकते हैं। खाता कोर बैंकिंग से जुड़े भारतीय बैंक का होना चाहिए।
अब एक साथ कई बैंक खाते को जोड़ सकते हैं लेकिन पैसा ट्रांसफर करने के लिए किसी एक खाते को default खाता तय करना होगा। आप जब चाहें अपने डिफॉल्ट खाते को बदल सकते हैं।
ध्यान रखिए, भीम एप से सिर्फ वही खाते जोड़ जा सकते हैं जिनसे आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होगा। ये पूरा सिस्टम मोबाइल नंबर को केंद्र में रखकर काम करता है।
#8. सीधे बैंक खाते में जाता है पैसा
भीम और यूपीआई के आने से पहले भी कई मोबाइल वॉलेट तुरंत पैसा ट्रांसफर कर रहे थे। लेकिन इसके लिए पहले पैसा खाते से निकालकर वॉलेट में डालना होता है। दूसरी तरफ भी पैसा पहले वॉलेट में आता था। इस पैसा को इस्तेमाल करने के लिए एक बार फिर बैंक अकाउंट में डालना होता था। भीम ने इस चक्करदार रास्ते को सीधा कर दिया है। पैसा एक खाते से सीधे दूसरे खाते में जाएगा।
#9. QR कोड की सहूलियत
आपने दुकानों पर पेटीएम का एक कार्ड या स्टिकर देखा होगा। इसमें एक वर्ग के अंदर आड़ी टेढ़ी लाइने बनी होती हैं। इस वर्ग को हम तो नहीं पढ़ पाते हैं लेकिन हमारा स्मार्टफोन समझ लेता है।
दुकानदार इस कोड को इसलिए लगाता है ताकि आप इसका इस्तेमाल करके उसे तुरंत पैसा ट्रांसफर कर दें। QR कोड में एक तरह से उसका अकाउंट नंबर लिखा होता है। जब हमारा फोन उस कोड को स्कैन करता है तो उसे दुकानदार के बारे में पता चल जाता है। इस तरह से आप बिना दुकानदार की डिटेल जाने सीधे पैसा ट्रांसफर कर देते हैं।
भीम का QR कोड भी इसी फॉर्मूले पर काम करता है। भीम एप के जरिए आप भी अपना कोड बनाकर दुकान में चिपका सकते हैं। कोई भी शख्स किसी भी UPI app का इस्तेमाल करके सीधे आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकता है। आप इस कोड को डिजिटली भी किसी के पास भेज सकते हैं। आप चाहें तो पैसा की मात्रा तय करके भी कोड बना सकते हैं।
भीम के साथ-साथ हर यूपीआई एप में QR कोड बनाने और उसे रीड करने की सुविधा होती है।
विस्तार से पढ़ें- QR Code: क्यू आर कोड क्या है? कैसे काम करता है?
#10. मुफ्त है भीम
जी हां, पैसा ट्रासंफर करने की ये सबसे आधुनिक सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है। देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए NPCI इस सिस्टम को मुफ्त में दे रही है। बैंक भी फिलहाल इसके लिए कोई पैसा नहीं लेते हैं। हालांकि बाद में कोई बैंक इसके लिए चार्ज कर सकता है। लेकिन भीम एप तो फिलहाल मुफ्त ही रहने वाला है क्योंकि इसे NPCI ने बनाया है। अगर कभी भविष्य में इस पर चार्ज लगा भी तो वो बहुत कम होगा क्योंकि इस सिस्टम की लागत 50 पैसे प्रति ट्रांजैक्शन से भी कम है।
भीम एप से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप भीम कस्टमर केयर पर भी संपर्क कर सकते हैं। हालांकि उसके पहले अगर आप यूपीआई की शर्तों को समझ लेंगे तो बेहतर रहेगा।
क्या आपको पता है कि NEFT, IMPS, RTGS के जरिए पैसा ट्रांसफर करने में चार्ज लगता है। इस तरीके में जितना ज्यादा पैसा ट्रांसफर करेगा चार्ज उतना ही बढ़ जाएगा। डेबिट कार्ड से पेमेंट करना तो और भी महंगा है। इसीलिए भीम या दूसरे best UPI apps को अपनाइए और डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनें।
Sir mera app kam hi nhi kr rha bar bar upi registration failed bta rha he jbki me phle achhe se use kr chuka kuch dino se pta nhi kya hogya bar bar jbki mene app nya install bhi kr liye pr app kholte hi upi registration failed btata he
My bhim app is not displaying the bank list when I click at A/C number and ifsc code. It some times displays Error bank fetching.
हां जोड़ सकते हैं
Sir Kya me bhim app me sbi khata jod shakti hu. Or traction bhi sbi se
Sir ji mai apna upi pin bhul gaya hun aur naya set kar raha hun parantu set nahi ho raha hai ham kya kare bataiye pls
इसकी शिकायत दर्ज कराएं
भीम एप का कस्टमर केयर
सर जी मैंने एक ac में 1000 डाले लेकिन अभी तक नही गया और मेरे ac से पैसे काट लिये गए है 4 दिन हो गए है रिफंड नही हुए है पैसे कब तक हो जाएगे
हां पड़ती है
Kya is aap me atm ki jarurat panti hai
Sir 1 day me kitna Paise tfl ka sakte hai
Daily kitna paisa transactions kr sakte hai.
aapne saare doubt clear kar diye sir thanks for sharing
Sir ji, ek din me BHIM App se kitna money transfer kar sakte h aur ek month me kitna transfer kar sakte h.
Sir me online rail ticket book kar rha tha payment success ho gya ticket book nhi huva transaction .id 820923019268 $1380
BHIM App में यूपीआई आईडी मोबाइल नंबर से बनाया जाता है। इसलिए अगर आईडी xyz@upi है तो xyz उस शख्स का मोबाइल नंबर होगा। उस पर कॉल करके देखिए। या फिर उसी UPI ID पर उतने ही रकम का कलेक्ट रिक्वेस्ट भेजिए। शायद वापस कर दे। बाकी तो उस शख्स की भलमनसाहत पर निर्भर है।
Sir mere bhim upi se galat upi par transaction ho gaya h mujhe samne vale k bare m kuchh nhi pata account numbar or mobil numbar kese mil sakta h jisse m porsnal call kar saku us account holder se
Sir Maine SBI ke ac no. Per money transfer kiya per nhi hua
sir mera aap kam nahi kar raha hai my har bar pasward magta hai agy ka porses nahi karta hai m-9911872321
Sir mera bhim app ka passcode bhul gaya hun forget bhi nahi ho raha hi sir helpe mi
Sir mobile recharge par cash back nhi mil rha, kya kare
सर मैंने भीम एप्लीकेशन का पासवर्ड भूल गया हूं फॉरगेट करने के बाद लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर दिखता है जो कि वह अकाउंट नंबर मेरा नहीं है क्या करें
Sir.. .ek bhim app simple phone me v chalta hai *99# dail kr k usse minimum kitna transfer kr skte hai……. Plz help me
par month 6lakh mony trancfer karne par incom tex return bhi dena prega agar hum salana return bharte hi